घायल को सेतखेड़ी सरपंच ने अस्पताल पहुंचाया है।
शाजापुर-बेरछा रोड पर तिलावत गोविन्द गांव के पास शनिवार को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर घायल हो गया।
.
स्थानीय लोगों ने 108 को कॉल किया। लेकिन 108 वाहन समय पर नहीं पहुंचा। इस पर वहां से निकल रहे सेतखेड़ी सरपंच बाबूलाल गुर्जर ने अपने वाहन से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
अस्पताल पुलिस चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक भगवान दास ने शनिवार शाम 6 बजे बताया, घायल युवक का नाम नैतिक पिता रूपसिंह जाति भाट है। वह ग्राम निजामड़ी का रहने वाला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshajapur%2Fnews%2Fthe-bike-was-hit-by-an-unknown-vehicle-134121116.html
#बइक #क #अजञत #वहन #न #टककर #मर #घयल #यवक #जल #असपतल #म #भरत #तलवत #गवनद #गव #क #पस #हदस #shajapur #News