0

बाइक गाय से टकराई, 18 साल के युवक की मौत: दोस्त गंभीर, नलखेड़ा-बड़ागांव मार्ग पर हुआ हादसा – Agar Malwa News

आगर मालवा के नलखेड़ा-बड़ागांव मार्ग पर ग्राम बांसिया जोड़ के पास एक गाय के अचानक आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की है।

.

हादसे में घरौला निवासी मयंक पाटीदार (18) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ सवार उनका दोस्त जयदीप पाटीदार (18) गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत घायल जयदीप को नलखेड़ा के सिविल अस्पताल पहुंचाया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें उज्जैन रेफर कर दिया। मंगलवार सुबह नलखेड़ा सिविल हॉस्पिटल में मृतक मयंक का पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#बइक #गय #स #टकरई #सल #क #यवक #क #मत #दसत #गभर #नलखडबडगव #मरग #पर #हआ #हदस #Agar #Malwa #News
#बइक #गय #स #टकरई #सल #क #यवक #क #मत #दसत #गभर #नलखडबडगव #मरग #पर #हआ #हदस #Agar #Malwa #News

Source link