0

बाइक चलाते समय मोबाइल का उपयोग जानलेवा: शिवपुरी एसपी की चेतावनी- सड़क किनारे रुककर करें फोन, वरना होगा चालान – Shivpuri News

एसपी ने निर्देश दिए हैं कि अगर फोन आता है तो बाइक को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर बात करें।

शिवपुरी में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। एसपी ने चेतावनी दी है कि बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न केवल चालक के लिए, बल्कि अन्य वाहन चालकों के लिए भी खतरनाक हो सकता है।

.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में कई बार देखा गया है कि बाइक चालक वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने लगते हैं, जिससे उनका ध्यान भटक जाता है और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। इस दौरान न केवल वे खुद दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं, बल्कि निर्दोष वाहन चालक भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।

सुरक्षित स्थान पर खड़े होकर बात करें एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर फोन आता है तो बाइक को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर बात करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में बाइक चलाते समय मोबाइल का उपयोग करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों से भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाएगी और उन पर मौके सहित ऑनलाइन चालान भी किया जाएगा।

#बइक #चलत #समय #मबइल #क #उपयग #जनलव #शवपर #एसप #क #चतवन #सडक #कनर #रककर #कर #फन #वरन #हग #चलन #Shivpuri #News
#बइक #चलत #समय #मबइल #क #उपयग #जनलव #शवपर #एसप #क #चतवन #सडक #कनर #रककर #कर #फन #वरन #हग #चलन #Shivpuri #News

Source link