बाइक सवार दो भाइयों को ट्रैक्टर ने मारी टक्करएक की मौत, दूसरा गंभीर, हटा से खाद लेकर गांव वापस आ रहे
.
दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में आने वाले लुहारी गांव के दो चचेरे भाइयों को मंगलवार शाम एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। वह जिला अस्पताल में भर्ती है।
खाद लेने गए थे दोनों भाई
मंगलवार सुबह लुहारी गांव निवासी आकाश (27) पिता काशीराम पटेल और भूपत पिता निरपत पटेल (25) खाद लेने के लिए हटा गए थे। शाम को जब वह खाद्य लेकर वापस लौट रहे थे, तभी लोहड़ी के पहले ही एक ट्रैक्टर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे को चोटें आई हैं, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने घायल युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। अब तक ट्रैक्टर चालक की पहचान नहीं हो पाई है।
#बइक #सवर #द #भइय #क #टरकटर #न #मर #टककर #एक #क #मत #दसर #घयल #हट #स #खद #लकर #गव #वपस #आ #रह #Damoh #News
#बइक #सवर #द #भइय #क #टरकटर #न #मर #टककर #एक #क #मत #दसर #घयल #हट #स #खद #लकर #गव #वपस #आ #रह #Damoh #News
Source link