0

बाइडेन ने पोप फ्रांसिस को दिया ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’, क्यों मिला सम्मान – India TV Hindi

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और पोप फ्रांसिस।

Image Source : PTI
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और पोप फ्रांसिस।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को पोप फ्रांसिस को एक बड़े सम्मान से नवाजा है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति की ओर से दिए जाने वाले सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से पोप फ्रांसिस को सम्मानित किया। इसके बाद कहा कि पोप ‘‘विश्वास, उम्मीद और प्रेम की एक किरण हैं जो पूरी दुनिया को रौशन करती है।’’

बाइडेन को शनिवार को रोम जाकर पोप को व्यक्तिगत रूप से पदक प्रदान करना था, लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगने के कारण उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। यह अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर बाइडेन की अंतिम विदेश यात्रा होती। 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण करने के साथ ही बाइडेन का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। बाइडेन ने अपने कार्यकाल में पहली और आखिरी बार किसी को यह सम्मान प्रदान किया है।

बाइडेन भी पा चुके हैं यही सम्मान

बाइडेन खुद भी एक बार यही सम्मान हासिल कर चुके हैं। करीब 8 वर्ष पहले तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बाइडेन के उपराष्ट्रपति रहते हुए उन्हें इसी पुरस्कार से सम्मानित किया था। ओबामा ने आठ साल के अपने कार्यकाल में दो बार किसी को यह सम्मान दिया था। पोप को दिए गए प्रशस्ति पत्र में कहा गया है, ‘‘गरीबों की सेवा करने का उनका मिशन कभी नहीं रुका है। एक प्रिय पादरी के रूप में, वह ईश्वर के बारे में बच्चों के सवालों का खुशी-खुशी जवाब देते हैं। वह हमें शांति कायम करने के लिए प्रयास करने और धरती की रक्षा करने का उपदेश देते हैं। इसलिए वह इस पुरस्कार को पाने के हकदार हैं।  (एपी) 

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Fbiden-gave-presidential-medal-of-freedom-to-pope-francis-why-he-received-honor-2025-01-12-1104713
#बइडन #न #पप #फरसस #क #दय #परसडशयल #मडल #ऑफ #फरडम #कय #मल #सममन #India #Hindi