0

बाइडेन ने मृत्युदंड का सामना कर रहे 40 में से 37 लोगों को दिया जीवनदान – India TV Hindi

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

Image Source : AP
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को घोषणा की है वह मृत्युदंड की सजा का सामना कर रहे 40 में से 37 लोगों की सजा को आजीवन कारावास में बदल रहे हैं। यह घोषणा अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने से महज कुछ सप्ताह पहले की गई है, जो मृत्युदंड के मुखर समर्थक हैं। 

तीन कैदियों की सजा रहेगी बरकरार

बाइडेन का यह कदम पुलिस और सैन्य अधिकारियों, संघीय भूमि पर रहने वाले लोगों की हत्या और घातक बैंक डकैतियों या नशीले पदार्थों के सौदों में शामिल लोगों के साथ-साथ संघीय इकाइयों में सुरक्षा गार्ड या कैदियों की हत्याओं में दोषी पाए गए लोगों को जीवन दान प्रदान करता है। इसका मतलब है कि अब केवल तीन संघीय कैदियों को मृत्युदंड की सजा दी जाएगी।

इन कैदियों को नहीं मिली राहत

जिन तीन कैदियों को फांसी की सजा दी जाएगी वो हैं डायलन रूफ, जिसने 2015 में साउथ कैरोलाइना के चार्ल्सटन में मदर इमैनुएल एएमई चर्च के नौ अश्वेत सदस्यों की नस्ली हत्या की थी, 2013 में बोस्टन मैराथन में बम विस्फोट करने वाला जोखर त्सरनेव और वर्ष 2018 में पिट्सबर्ग के ट्री ऑफ लाइफ सिनेगॉग में 11 लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाला रॉबर्ट बॉवर्स, जो अमेरिकी इतिहास का सबसे घातक यहूदी विरोधी हमला था। 

क्या बोले बाइडेन

बाइडेन ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने अपना करियर हिंसक अपराध को कमतर करने और निष्पक्ष और प्रभावी न्याय प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए समर्पित किया है। आज, मैं संघीय मृत्युदंड की सजा पाए 40 व्यक्तियों में से 37 की सजा को पैरोल की संभावना के बिना आजीवन कारावास में बदल रहा हूं। ये आतंकवाद और घृणा से प्रेरित सामूहिक हत्या से इतर अन्य मामलों में मौत की सजा पर मेरे प्रशासन द्वारा लगाई रोक के अनुरूप हैं।’’ (एपी)

यह भी पढ़ें:

महिला को ट्रेन में जिंदा जलाया, इसके बाद आरोपी ने जो किया वो जानकर हिल जाएंगे आप

इजरायल के खुफिया एजेंटों का बड़ा खुलासा, साझा की गोपनीय अभियान की जानकारी

Latest World News



Source link
#बइडन #न #मतयदड #क #समन #कर #रह #म #स #लग #क #दय #जवनदन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/joe-biden-gives-life-in-prison-to-37-of-40-federal-death-row-inmates-2024-12-23-1100009