0

बाइडेन प्रशासन बोला- भारत से संबंध मजबूत: उम्मीद है ट्रम्प इसे आगे ले जाएंगे, ट्रम्प बोले- हम टैरिफ बढ़ाएंगे

वॉशिंगटन15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राष्ट्रपति बाइडेन ने पिछले महीने ब्राजील में G20 समिट के दौरान  PM मोदी से मुलाकात की थी। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

राष्ट्रपति बाइडेन ने पिछले महीने ब्राजील में G20 समिट के दौरान PM मोदी से मुलाकात की थी। (फाइल फोटो)

अमेरिकी सत्ता से बाहर हो रहे राष्ट्रपति जो बाइ़डेन की सरकार ने कहा कि वह भारत के साथ अमेरिकी संबंधों को मजबूत स्थिति में छोड़ रही है। हमें उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति रहने के दौरान भी ये मजबूत रहेंगे। ट्रम्प भारत के साथ संबंधों को आगे ले जाएंगे।

बाइडेन सरकार में उप विदेशमंत्री कर्ट कैंपबेल ने मंगलवार को एक कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि हमने पिछले कुछ महीनों में भारत के साथ संबंधों को मजबूती देने का काम किया है। दोनों देशों के बीच पिछले कुछ समय में उच्चस्तरीय बातचीत हुई हैं। इनमें डेलावेयर में होने वाली क्वाड समिट भी शामिल हैं।

कैंपबेल ने कहा कि हमने इंडस्ट्री, टेक्नोलॉजी और डिफेंस के क्षेत्र में भारत के संबंधों को अब तक की सबसे मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। दोनों देश अब स्पेस सेक्टर के लिए भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

कैंपबेल मंगलवार को भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के साथ ह्यूस्टन में मौजूद थे। (फाइल फोटो)

कैंपबेल मंगलवार को भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के साथ ह्यूस्टन में मौजूद थे। (फाइल फोटो)

ट्रम्प की भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि अगर भारत अमेरिका पर टैरिफ लगाता है तो इसके जवाब में हम भी भारत पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे। ट्रम्प ने कहा कि भारत और ब्राजील उन देशों में शामिल हैं जो अमेरिकी सामानों पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं।

ट्रम्प ने कहा कि हम उन्हें अगर कोई सामान भेजते हैं, तो वे उस पर 100% और 200% टैरिफ लगाते हैं। अगर वे टैरिफ लगाना चाहते हैं तो ठीक है, हम भी उन पर बराबर टैरिफ लगाएंगे। ट्रम्प के अलावा उनके प्रशासन में कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि जैसा व्यवहार आप हमारे साथ करेंगे। वैसा ही आपके साथ होगा।

डोनाल्ड ट्रम्प और हॉवर्ड लुटनिक मार-ए-लागो में प्रेंस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंचे थे। यहां दोनों चीन के साथ व्यापार समझौते को लेकर सवालों के जवाब दे रहे थे।

डोनाल्ड ट्रम्प और हॉवर्ड लुटनिक मार-ए-लागो में प्रेंस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंचे थे। यहां दोनों चीन के साथ व्यापार समझौते को लेकर सवालों के जवाब दे रहे थे।

पन्नू और अडाणी मामला भारत अमेरिका संबंधों में चुनौती

बाइडेन प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका संबंधों में 2 चार्जशीट के वजह से चुनौतियां आई हैं। हालांकि दोनों देश इन चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करेंगे। इन 2 चार्जशीट में से पहली खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू और दूसरी बिजनैसमेन गौतम अडाणी से जुड़ी हुई है।

पन्नू मामले में दर्ज चार्जशीट में अमेरिकी न्याय विभाग ने एक भारतीय अधिकारी पर पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। वही दूसरी चार्जशीट में अरबपति गौतम अडाणी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।

ये दोनों चार्जशीट न्यूयॉर्क की अदालत में दायर की गई हैं। बाइडेन प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच इसे लेकर गहरी बातचीत हुई है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम स्थिति को ठीक तरीके संभाल लेंगे।

————————————————–

भारत- अमेरिका संबंधों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अमेरिका से 18 हजार भारतीयों को निकालेंगे ट्रम्प:ये अवैध प्रवासी, इनके पास कागज नहीं; अमेरिका ने भारत को गैर मददगार देश बताया

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनते ही भारतीय प्रवासियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहां से करीब 18 हजार भारतीयों को निकाला जा सकता है। ये सभी लोग अवैध प्रवासी हैं जिनके पास अमेरिका की नागरिकता नहीं है, और वहां की नागरिकता हासिल करने के लिए सही कागज नहीं हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#बइडन #परशसन #बल #भरत #स #सबध #मजबत #उममद #ह #टरमप #इस #आग #ल #जएग #टरमप #बल #हम #टरफ #बढएग
https://www.bhaskar.com/international/news/statement-of-biden-administration-relations-with-india-are-in-a-strong-position-134140939.html