छिंदवाड़ा के उमरिया इसरा वन क्षेत्र में गुरुवार को मवेशी चरा रहे एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। ग्रामीणों की मदद से किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
.
वन परिक्षेत्र अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि उमरिया के रहने वाले 60 वर्षीय किसान गन्नू पिता गेंदालाल ऊइके अपना मवेशी चराने के लिए जंगल में गए हुए थे। तभी झाड़ियां में छिपे हुए एक टाइगर ने उन पर हमला कर दिया । हमले के बाद किसान नीचे गिर गया उनके सीने और हाथ में गंभीर चोट आई है।
आईसीयू में भर्ती है किसान
बाघ के हमले करते ही वहां मौजूद मवेशी मौके से भागने लगे। जिनके पीछे बाघ दौड़ गया। किसान ने शोर मचाया तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। फिलहाल किसान को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वन विभाग घायल का पूरा इलाज कराने के साथ मुआवजे के तौर पर 5 हजार रुपए देगा।
बाघ को पकड़ने के लिए पिंजर लगे
वन विभाग ने घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर बाघ को पकड़ने कि लिए 2 पिंजरे लगाए है। इनमें बकरी और मछली गोश्त रखा गया है।
#बघ #न #मवश #चर #रह #कसन #पर #कय #हमल #घयल #ICU #म #भरत #उमरय #इसर #वन #कषतर #क #घटन #बघ #क #पकडन #क #लए #लगय #पजर #Chhindwara #News
#बघ #न #मवश #चर #रह #कसन #पर #कय #हमल #घयल #ICU #म #भरत #उमरय #इसर #वन #कषतर #क #घटन #बघ #क #पकडन #क #लए #लगय #पजर #Chhindwara #News
Source link