मुरैना के बानमोर हाईवे पर महाकाल फैक्ट्री के सामने एक अनियंत्रित कंटेनर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए तेज रफ्तार में ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर
.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। गंभीर घायल यात्रियों को ग्वालियर रेफर किया गया, जबकि अन्य को मुरैना जिला अस्पताल और नूराबाद स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस ने क्रेन मशीन की मदद से कंटेनर को हटाकर यातायात सुचारू किया।
हादसे के बाद ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया।
कैसे हुआ हादसा? ऑटो में सवार सभी यात्री मुरैना से बानमोर जा रहे थे। तभी महाकाल फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार में आ रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और ऑटो को जोरदार टक्कर मारते हुए रॉन्ग साइड पहुंच गया।
हादसे में रामादेवी पति रतीराम, निवासी मुंगावली का पुरा की मौके पर ही मौत हो गई। उनका 6 वर्षीय पिता कन्हैया भी घायल हो गया। ऑटो में सवार अन्य करीब 6 लोग घायल हुए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी भरी थी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाए, कहा कि अवैध और ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती? उन्होंने मांग की कि हाईवे पर अवैध वाहन संचालन पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
#बनमर #म #तज #रफतर #टकर #न #ऑट #क #रद #एक #महल #क #मक #पर #मत #घयल #गवलयर #रफर #Morena #News
#बनमर #म #तज #रफतर #टकर #न #ऑट #क #रद #एक #महल #क #मक #पर #मत #घयल #गवलयर #रफर #Morena #News
Source link