पाकिस्तान क्रिकेट टीम किसी भी टीम से हार सकती है। ये नजारा क्रिकेट फैंस को आए दिन देखने को मिलता है। एक बार फिर ऐसा देखने को मिला है। 3 मैचों की T20I सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को मेजबान जिम्बाब्वे के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे दौरे पर पाकिस्तान को दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले वनडे सीरीज के पहले मैच में भी पाकिस्तान टीम को हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि अगले दोनों मैच जीतकर पाकिस्तान वनडे सीरीज पर कब्जा करने में कामयाब रही। इसके बाद T20I सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर पाकिस्तान की टीम शानदार फॉर्म में थी और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी थी लेकिन तीसरा और आखिरी मैच हारने के साथ ही सीरीज में जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप करने से चूक गई।
इस सीरीज में पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं खेले थे। सलमान आगा ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी की थी। ऐसे में जब पाकिस्तान की टीम तीसरा T20I मैच हारी तो सोशल मीडिया पर टीम का मजाक उड़ने लगा। कई लोगों ने कहा कि बाबर होता तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता। आपको बता दें कि बाबर आजम का नाम कई बार जिम्बाब्वे की टीम से जोड़ा जाता है। कई लोग आरोप लगाते हैं कि बाबर आजम सिर्फ जिम्बाब्वे जैसी टीमों के खिलाफ चलता है। यही वजह है कि फैंस पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम को याद कर रहे हैं।
जिम्बाब्वे दौरा खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम अब साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी। इस दौरे का 10 दिसंबर से आगाज होगा। यहां पाकिस्तान मेजबान साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ 3 T20I मैचों की सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से साउथ अफ्रीका के लिए ये सीरीज काफी अहम होगी।
Latest Cricket News
Source link
#बबर #हत #त #य #दन #नह #दखन #पडत #पकसतन #क #फर #मल #शरमनक #हर #फस #न #लए #मज #India #Hindi
[source_link