0

बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर ब्लड डोनेशन कैंप: 60 से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान कर दी डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि – Bhopal News

संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 68वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भोपाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन अनुसूचित जाति कांग्रेस भोपाल द्वारा गांधी चौराहा भेल में किया गया, जिसमें विधायक आरिफ मसूद, धर्म गुरु सागर भं

.

कार्यक्रम में 60 से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान कर इस अभियान को सफल बनाया और बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आयोजक कुणाल गजभिए ने बताया कि युवाओं का उत्साह देखकर यह ब्लड डोनेशन कैंप सफल हुआ। उन्होंने कहा, “इस कार्यक्रम के माध्यम से हम बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाते हुए समाज में सेवा और सहानुभूति का संदेश देना चाहते हैं।”

इस अवसर पर सहयोगी संस्था लाइफ लाइन ब्लड बैंक इंद्रपुरी की टीम ने रक्तदान करने वालों की पूरी जांच की और ब्लड लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

#बब #सहब #अबडकर #क #पणयतथ #पर #बलड #डनशन #कप #स #जयद #यवओ #न #रकतदन #कर #द #ड #अबडकर #क #शरदधजल #Bhopal #News
#बब #सहब #अबडकर #क #पणयतथ #पर #बलड #डनशन #कप #स #जयद #यवओ #न #रकतदन #कर #द #ड #अबडकर #क #शरदधजल #Bhopal #News

Source link