मंडला में शुक्रवार को कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांध कर बाबा साहब की प्रतिमा के सामने जमकर नारेबाजी की। फिर यहां से रैली निकाल कर चिलमन चौक पहुंचे। जहां कांग्रेसियों ने गृहमंत्री का पुत
.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने अमित शाह और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि
जिस तरह से सदन के अंदर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब की खिल्ली उड़ाई और अशोभनीय अपशब्दों का प्रयोग किया वह निंदनीय है। अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए। पीएम मोदी को अमित शाह का इस्तीफा लेने चाहिए।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों की पुलिस के साथ पुतले की छीनाझपटी भी हुई।
राहुल गांधी के सांसदों को धक्का देने के सवाल पर जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि जब भी सरकार घिरती है या आरोप लगते हैं तो ये नया शिगूफा छोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपनी मर्यादा का खयाल है कि कहां से सांसद में जाना है, किस लहजे में बात करना है।उन्होंने कहा कि
आरोप लगाने वाले सांसद के पुराने अध्याय खोलकर देखना चाहिए, ये सांसद एक फादर के हत्याकांड में शामिल थे। जिलाध्यक्ष ने ऐसे लोगों को दिशा भटकाने वाला बताया और कहा कि आज देश एकजुट होकर सरकार के खिलाफ है। वहां से ध्यान भटकाने के लिए इन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने धक्का दिया।
#बब #सहब #क #मरत #क #समन #कगरस #क #परदरशन #मडल #म #कल #पटट #बधकर #गहमतर #क #खलफ #क #नरबज #फक #पतल #Mandla #News
#बब #सहब #क #मरत #क #समन #कगरस #क #परदरशन #मडल #म #कल #पटट #बधकर #गहमतर #क #खलफ #क #नरबज #फक #पतल #Mandla #News
Source link