बारात में नाच रहे बाराती बिल्कुल पीछे बाइक सवार दो बदमाश दिखते हुए।
ग्वालियर में एक बारात के दौरान बाइक सवार दो बदमाश दूल्हे के रिश्तेदार (दूल्हे की बहन के ससुर) से नकदी से भरा बैग छीन ले गए। बैग में 1.5 लाख रुपए केस और कुछ जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। घटना मंगलवार रात पुरानी छावनी इलाके की है।
.
बारात के कार्यक्रम में दूल्हे के रिश्तेदार सड़क के किनारे चलकर ट्रैफिक की निगरानी कर रहे थे। वारदात को अंजाम देते बदमाश बारात के डांस का वीडियो शूट कर रहे एक मेहमान के मोबाइल में कैद हो गए। घटना के बाद बारात में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
शिवपुरी जिले के बैराड़ निवासी निरंजन सिंह सिकरवार के भतीजे सुदेश सिंह सिकरवार की शादी थी। बारात वृंदावन गार्डन (पुरानी छावनी) में पहुंची थी। रात करीब 9:45 बजे बारात पेट्रोल पंप के पास से गार्डन के लिए रवाना हुई। इस दौरान बाराती डांस कर रहे थे।
सुदेश की बहन के ससुर रायसिंह भदौरिया के पास एक बैग था, जिसमें 1.5 लाख रुपए और जरूरी दस्तावेज थे। सुरक्षा के लिए बैग की चेन में छोटा ताला भी लगाया गया था। रायसिंह बैग को कंधे पर टांगे बारात के साथ चल रहे थे।
रात करीब 10:10 बजे, बारात रास्ते में थी, तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर रायसिंह के कंधे से बैग छीन लिया और विपरीत दिशा में भाग निकले।
वारदात के बाद बारात में हंगामा खड़ा हो गया। बारात से कुछ लोग पुरानी छावनी थाना पहुंचे और शिकायत की। इसके बाद शादी की रस्में शुरू हुई तो फरियादी शादी में वापस पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बारात के VIDEO में दिखे बदमाश
निरंजन सिंह सिकरवार ने पुलिस को बताया कि घटना बारात में डांस का वीडियो बना रहे एक मेहमान के मोबाइल में कैद हो गई। वीडियो में बाइक सवार बदमाश बैग छीनकर भागते हुए दिख रहे हैं। हालांकि फुटेज धुंधली हैं। यह वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है।
फरियादी पक्ष ने बताया कि दोनों बदमाश बाइक पर सवार थे। बाइक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठे बदमाश ने टोपी लगाई थी। पीछे बैठे बदमाश ने ही झपट्टा मारकर बैग छीना।
पिछले 8 दिनों में दूसरी घटना
ग्वालियर में नकदी से भरा बैग लूटने की यह आठ दिनों में दूसरी वारदात है। इसी तरह 25 नवंबर को सिटी सेंटर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रीजनल ब्रांच के सामने से भी एक ठेकेदार से नकदी भरा बैग लूटा गया था।
दोनों वारदात में बाइक चलाने वाला लुटेरा हेलमेट पहने हुए है और दोनों वारदात में एक ही कंपनी की बाइक इस्तेमाल की गई है।
जांच कर रही पुलिस
इस मामले में एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि फरियादी पक्ष ने लूट का एक वीडियो प्रस्तुत किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#बरत #म #नच #रह #बरत #बदमश #लट #ल #गए #बग #दलह #करशतदर #क #कध #पर #थ #लख #रपय #स #भर #बगवडय #आय #समन #Gwalior #News
#बरत #म #नच #रह #बरत #बदमश #लट #ल #गए #बग #दलह #करशतदर #क #कध #पर #थ #लख #रपय #स #भर #बगवडय #आय #समन #Gwalior #News
Source link