बार काउंसिल के अध्यक्ष धन्य कुमार जैन ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धन्य कुमार जैन ने एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने चीफ जस्टिस के बंगले में हनुमान तोड़ने को लेकर अपने पत्र पर खेद जताया है। कहा है कि इससे भ्रम की स्थिति बनी है।
.
दरसअल, 23 दिसंबर 2024 को बार काउंसिल के अध्यक्ष धन्य कुमार जैन ने एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के बंगले में मंदिर तोड़ने के आरोप लगाए थे। आरोप के बाद लोक निर्माण विभाग की टीम ने भी बंगले में जाकर जांच की। वहां ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे साबित हो सके कि बंगले के अंदर किसी मंदिर को तोड़ा गया है।
लिखा-भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं होगी शनिवार को बार काउंसिल के अध्यक्ष धन्य कुमार जैन ने अपने पत्र को सार्वजनिक किया है। जिसमें कहा है कि 22 दिसंबर 2024 को मुझे एडवोकेट रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने एक आवेदन पत्र प्रेषित किया था। वह चीफ जस्टिस के बंगले में हनुमान मंदिर के संबंध में था। इसके परिप्रेक्ष्य में मैंने 23 दिसंबर 2024 को एक आवेदन पत्र जांच के लिए शासन को प्रेषित किया था।
अब पीडब्ल्यूडी विभाग और हाईकोर्ट रजिस्ट्रार के जवाब प्राप्त हुए हैं। जिससे समाधान कारक स्थिति उत्पन्न हुई है। मैं अत्यंत दुखी हूं और मुख्य न्यायाधीश के प्रति खेद व्यक्त करता हूं। उनके प्रति अपना पूर्ण सम्मान व्यक्त करता हूं। भविष्य में इस संबंध में कोई पुनरावृत्ति नहीं होगी। मैं अपने आवेदन पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं चाहता हूं।
धन्य कुमार जैन ने चीफ जस्टिस को यह पत्र भेजा है।
बंगले में कभी मंदिर मौजूद ही नहीं था बार काउंसिल अध्यक्ष धन्य कुमार जैन ने अब चीफ जस्टिस के नाम पत्र लिखते हुए अपने निराधार आरोपों पर माफी मांगी है। इस पत्र में बार काउंसिल अध्यक्ष धन्य कुमार जैन ने लिखा कि एक वकील रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने उन्हें आवेदन पत्र देते हुए सीजे बंगले में स्थित मंदिर तोड़ दिए जाने का आरोप लगाया था। जिसकी जांच के लिए उन्होंने मुख्य न्यायाधीश सहित राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिख दिया था। अब बार काउंसिल अध्यक्ष ने लिखा कि उन्हें पीडब्लूडी विभाग और हाईकोर्ट प्रशासन से जवाब मिला कि चीफ जस्टिस बंगले में कभी मंदिर मौजूद ही नहीं था।
#बर #एससएशन #क #अधयकष #न #चफ #जसटस #क #लख #पतर #कहबगल #म #मदर #तड़न #क #लकर #मर #पतर #स #बन #भरम #क #सथत #Jabalpur #News
#बर #एससएशन #क #अधयकष #न #चफ #जसटस #क #लख #पतर #कहबगल #म #मदर #तड़न #क #लकर #मर #पतर #स #बन #भरम #क #सथत #Jabalpur #News
Source link