0

बालाघाट जिला अस्पताल में पहली बार घुटना ट्रांसप्लांट: दो लोगों के सहारे चलने वाला किसान अब वॉकर से चल रहा – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट जिला अस्पताल में पहली बार घुटना ट्रांसप्लांट की सफल सर्जरी की है। मंगलवार को डॉक्टर्स ने इसकी जानकारी दी। बगदरा के 52 वर्षीय किसान कीर्तिलाल किन्द्रले, जो पिछले दो सालों से घुटने के दर्द से परेशान थे, उनका ऑपरेशन 29 जनवरी को किया गया।

.

डॉ. श्रेय जैन के नेतृत्व में डॉ. विनय समद, डॉ. शुभम लिल्हारे, डॉ. लोकेश वासनिक और उनकी टीम ने यह जटिल सर्जरी की। सर्जरी के अगले ही दिन मरीज वॉकर की मदद से चलने लगा।

डॉक्टर्स ने कहा कि मरीज की स्थिति इतनी गंभीर थी कि वह दो लोगों के सहारे भी अस्पताल की सीढ़ियां नहीं चढ़ पा रहे थे। रायपुर एम्स में जांच के दौरान पता चला कि उन्हें रूमेटॉयड आर्थराइटिस है और उनका घुटना गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका था। एम्स में आने-जाने की परेशानी के कारण मरीज ने बालाघाट जिला अस्पताल का रुख किया।

यह सर्जरी जिला अस्पताल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि पहले इस स्तर की जटिल सर्जरी यहां संभव नहीं थी। इस सफलता से न केवल अस्पताल की क्षमताओं का प्रदर्शन हुआ है, बल्कि आम लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेंगी।

सर्जरी के अगले ही दिन मरीज वॉकर की मदद से चलने लगा।

सर्जरी के अगले ही दिन मरीज वॉकर की मदद से चलने लगा।

#बलघट #जल #असपतल #म #पहल #बर #घटन #टरसपलट #द #लग #क #सहर #चलन #वल #कसन #अब #वकर #स #चल #रह #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #जल #असपतल #म #पहल #बर #घटन #टरसपलट #द #लग #क #सहर #चलन #वल #कसन #अब #वकर #स #चल #रह #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link