0

बालाघाट नगर निगम का सपना टूटा: 38 गांवों को मिलाकर भी जनसंख्या 3 लाख से कम; सिर्फ शामिल 2.51 लाख लोग – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट नगर पालिका को नगर निगम बनाने की संभावना समाप्त हो गई है। नगर निगम बनने के लिए आवश्यक 3 लाख की जनसंख्या का मापदंड पूरा नहीं हो सका है।

.

प्रशासन ने पहले बालाघाट नगर और 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 28 गांवों को शामिल किया। इससे जनसंख्या सवा दो लाख तक पहुंची। राष्ट्रीय ओबीसी, एससी-एसटी क्रांति मोर्चा की मांग पर दायरा बढ़ाकर 15 किलोमीटर कर दिया गया। इसमें हट्टा और देवरी के गांवों को भी जोड़ा गया।

एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया है कि वर्तमान में बालाघाट नगरपालिका की जनसंख्या 1.12 लाख है। बालाघाट जनपद के 29 गांवों में 1.11 लाख लोग रहते हैं। लालबर्रा जनपद के 9 गांवों में 27,749 लोग हैं। कुल मिलाकर जनसंख्या 2,51,470 है।

एसडीएम गोपाल सोनी।

प्रशासन अब इन सभी क्षेत्रों को मिलाकर एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है। यह प्रस्ताव एक सप्ताह में शासन को भेजा जाएगा। हालांकि, जनसंख्या मापदंड पूरा न होने के कारण नगर निगम बनने की संभावना नहीं है।

सरपंचों ने जताया था विरोध बालाघाट और लालबर्रा जनपद की पंचायतों और गांवों को, बालाघाट नगरपालिका को नगर निगम बनाने में शामिल किए जाने का पंचायत सरपंचों ने विरोध दर्ज कराया था। यही नहीं बल्कि सभी पंचायतों में प्रस्ताव भी पारित कर सरपंच संघ अध्यक्ष वैभव सिंह बिसेन के साथ सरपंचों ने लिखित आपत्ति भी गांवों को शामिल किए जाने के विरोध में प्रशासन को सौंपी थी।

#बलघट #नगर #नगम #क #सपन #टट #गव #क #मलकर #भ #जनसखय #लख #स #कम #सरफ #शमल #लख #लग #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #नगर #नगम #क #सपन #टट #गव #क #मलकर #भ #जनसखय #लख #स #कम #सरफ #शमल #लख #लग #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link