0

बालाघाट में अगले 4 दिन बादल के आसार: तापमान 28-30 डिग्री के बीच रहा; सुबह 92-99% नमी – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में फरवरी की शुरुआत में जहां दिन में गर्मी का अहसास हो रहा था, वहीं बुधवार रात से मौसम में बदलाव आया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 5-9 फरवरी तक जिले में मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है।

.

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अधिकतम तापमान 28.4-30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.7-15.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। सुबह के समय हवा में नमी का स्तर 92-99 प्रतिशत तक पहुंच सकता है, जबकि दोपहर में यह 51-55 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है।

मौसम में अचानक फिर से ठंडक घुली।

आने वाले दिनों में हवा की गति 3-8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पूर्व दिशा में चलेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बसंत के आगमन के बाद मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड का अहसास बढ़ेगा। हालांकि दिन में तेज धूप भी निकल रही है।

#बलघट #म #अगल #दन #बदल #क #आसर #तपमन #डगर #क #बच #रह #सबह #नम #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #म #अगल #दन #बदल #क #आसर #तपमन #डगर #क #बच #रह #सबह #नम #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link