0

बालाघाट में अविश्वास प्रस्ताव से सरपंच को हटाया: फैसले का ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा- वे भ्रष्टाचार को रोक रहे थे; इससे पंच नाराज – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट के जनपद पंचायत परसवाड़ा की ग्राम पंचायत गुदमा में सरपंच पद को लेकर विवाद गहरा गया है। बीते 22 मार्च को सरपंच अशोक कुमार वरकड़े को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटा दिया गया। इस फैसले के विरोध में मंगलवार को 50 से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्टर क

.

मतदान में कुल 20 पंचों में से 16 पंचों ने अविश्वास में मतदान किया। सिर्फ सरपंच समेत 3 पंचों ने विश्वास में वोट डाला। नायब तहसीलदार तेजलाल धुर्वे और खंड पंचायत अधिकारी श्यामलाल अड़माचे की मौजूदगी में यह मतदान हुआ।

लोग बोले- सरपंच अच्छा काम कर रहे थे

ग्रामीण सुधीर राऊत के अनुसार, वरकड़े पंचायत में अच्छा विकास कार्य कर रहे थे। ग्रामीणों को बिना सूचना दिए पंचों ने उन्हें हटा दिया। विरेन्द्र कुमार रिनायत ने कहा कि सरपंच भ्रष्टाचार को रोक रहे थे, जिससे पंच नाराज थे।

उपसरपंच ने कहा- बिना चर्चा के काम करते थे सरपंच

हालांकि, उपसरपंच गणेश गोदरे का आरोप है कि सरपंच पंचों से चर्चा किए बिना काम करवाते थे। एक लाख 24 हजार रुपए के एक काम में जांच के बाद उन पर रिकवरी भी निकाली गई थी।

अधिकारियों का कहना है कि जल्द सरपंच की नियुक्ति की जाएगी

खंड पंचायत अधिकारी श्यामलाल अड़माचे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर स्थानापन्न सरपंच की नियुक्ति की जाएगी।

#बलघट #म #अवशवस #परसतव #स #सरपच #क #हटय #फसल #क #गरमण #न #कय #वरध #कह #वभरषटचर #क #रक #रह #थ #इसस #पच #नरज #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #म #अवशवस #परसतव #स #सरपच #क #हटय #फसल #क #गरमण #न #कय #वरध #कह #वभरषटचर #क #रक #रह #थ #इसस #पच #नरज #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link