बालाघाट वन विभाग की टीम ने कोड़मी निवासी करण लाड़े को बाघ की मौत के मामले में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जंगली सूअर के शिकार के लिए फंदा लगाया था। दुर्भाग्य से बाघ इस फंदे में बाघ फंस गया।
.
वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चढ्ढार के अनुसार, शनिवार को सिंचाई विभाग की जमीन पर बाघ का शव मिला था। बाघ के गले में तार का फंदा लगा हुआ था। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने फंदे को देखकर ही शिकारियों की करतूत की आशंका जताई थी।
वन विभाग की टीम अब मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#बलघट #म #एक #शकर #गरफतर #बक #क #तलश #जर #जगल #सअर #क #लए #बछए #फद #म #फसकर #हई #थ #बघ #क #मत #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #म #एक #शकर #गरफतर #बक #क #तलश #जर #जगल #सअर #क #लए #बछए #फद #म #फसकर #हई #थ #बघ #क #मत #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link