बालाघाट में जिला क्रिकेट संघ सचिव निशांत मिश्रा के निर्देश पर शुक्रवार शाम 5 बजे मुलना मैदान में अंडर-13 टीम का चयन किया गया। इसमें खिलाड़ियों के फिटनेस और खेल के आधार पर जिले की टीम चयनित की गई।
.
इस दौरान चयनकर्ता जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष शशि वर्मा, क्रिकेटर हनी सोनी और सचिन वर्मा के साथ जिला क्रिकेट संघ सचिव निशांत मिश्रा मौजूद थे।
जिला स्तरीय टीम में इनका चयन
टीम में कप्तान ध्रुव खूबचंदानी, सक्षम मिश्रा, कौस्तुभ पांडे, पियूष गेडाम, साहिल चोपेकर, ऋषभ सिल्लारे, चिराग चंदेल, तनिष्क गोरले, वीर कोहले, लक्ष्य संचेती, शुभम सैयाम, एकांक्ष कोठारे और कृष्णा चौरसिया का चयन किया गया है। यह टीम 7 जनवरी को जबलपुर में आयोजित अंतर स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने रवाना होगी।
बालाघाट के मुलना मैदान में टीम का चयन किया गया।
#बलघट #म #करकट #क #अडर #टम #क #सलकशन #जबलपर #म #हग #अतर #जल #सतरय #मच #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #म #करकट #क #अडर #टम #क #सलकशन #जबलपर #म #हग #अतर #जल #सतरय #मच #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link