बालाघाट के कटंगी थाना क्षेत्र के पंचायत मानेगांव देवथाना में भतीजे और उसके दोस्ते चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को दोनों को गिरफ्तार किया है।
.
1 मार्च को 48 वर्षीय गुलाब लांजेवर का शव खेत के कुएं से बरामद हुआ था। मृतक के बेटे मंगेश लांजेवार ने अपने चचेरे भाई राजेश लांजेवर पर संदेह जताया। उन्होंने बताया कि डेढ़ महीना पहले राजेश ने जमीनी विवाद को लेकर उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी।
डंडे से मारा फिर कुएं में फेंका
पुलिस पूछताछ में राजेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि 1 मार्च की सुबह जब गुलाब लांजेवर खेत की तरफ गए, तब उसने अपने दोस्त राजेंद्र के साथ मिलकर पहले उन्हें डंडों से मारा। फिर कुएं में फेंक दिया। इस दौरान लोहे का एंगल भी मृतक के सिर पर लगा। जब वह कुएं से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तब दोनों ने ईंट और पत्थर फेंककर उनकी हत्या कर दी।
कोर्ट ने आरोपियों को भेजा जेल
कटंगी एसडीओपी माणिक मणि कुमावत के मार्गदर्शन में गठित टीम ने 5 मार्च को इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई। पुलिस ने राजेश लांजेवार (32) और राजेंद्र पंवार (42) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
#बलघट #म #जमन #ववद #म #चच #क #हतय #कए #म #फक #ईटपतथर #स #मर #भतज #और #उसक #दसत #गरफतर #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #म #जमन #ववद #म #चच #क #हतय #कए #म #फक #ईटपतथर #स #मर #भतज #और #उसक #दसत #गरफतर #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link