क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं की मरम्मत करता मूर्तिकार।
बालाघाट में आंबेडकर चौक से जयस्तंभ चौक के मार्ग पर स्थित डिवाइडर में लगी सूर्य नमस्कार की क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। दैनिक भास्कर में 10 जनवरी को प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और अगले ही दिन प्रतिमाओं की मरम्म
.
मरम्मत कार्य में जुटे बाबू खान ने बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं के टूटे हिस्सों को स्क्रू और तार के टांकों से जोड़ा जा रहा है। इसके बाद प्लास्टर पुट्टी से मजबूत करके रंग-रोगन किया जा रहा है। साथ ही धूल से प्रभावित अन्य प्रतिमाओं की भी सफाई और रंगाई की जा रही है।
प्रतिमाओं का किया गया रंग-रोगन।
ये प्रतिमाएं नवंबर 2019 में तत्कालीन कलेक्टर दीपक आर्य के कार्यकाल में लगाई गई थीं। जिन पर नगरपालिका ने 9.24 लाख रुपए खर्च किए थे। दीपावली की रात 31 अक्टूबर 2024 को कुछ युवकों ने दो प्रतिमाओं को बम से क्षतिग्रस्त कर दिया था। तब से ये प्रतिमाएं टूटी हुई पड़ी थीं।
सूर्य नमस्कार प्रतिमाओं की मरम्मत करता निगमकर्मी।
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर जिला प्रशासन, योग आयोग और कई स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से पहले प्रतिमाओं की मरम्मत न होने पर सवाल उठ रहे थे। दैनिक भास्कर की खबर के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया।
#बलघट #म #टट #परतमओ #क #मरममत #शर #कषतगरसत #हसस #क #सकर #और #तर #क #टक #स #जड #परशसन #न #करई #सफई #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #म #टट #परतमओ #क #मरममत #शर #कषतगरसत #हसस #क #सकर #और #तर #क #टक #स #जड #परशसन #न #करई #सफई #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link