0

बालाघाट में दो चौराहों पर लगे ट्रैफिक लाइट बंद: दो नए लगाने की तैयारी; पुराने सिग्नल नपा ने पुलिस को नहीं सौंपे – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में काली पुतली चौक और हनुमान चौक पर लगे ट्रैफिक सिग्नल कुछ महीनों के बाद से ही बंद पड़े हैं। 9 जनवरी को सांसद भारती पारधी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। जहां रानी अवंतीबाई और अंबेडकर चौक पर नए ट्रैफिक सिग्नल लगाने का प्रस

.

ट्रैफिक सिग्नल खराब होने के चलते यातायात के दौरान राहगीरों को समस्या होती है।

यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा के अनुसार, नगरपालिका ने पुराने ट्रैफिक सिग्नल पुलिस को हस्तांतरित नहीं किए हैं और वे खराब स्थिति में हैं। इस वजह से ट्रैफिक पॉइंट लगाकर यातायात का संचालन किया जा रहा है।सड़क सुरक्षा माह के दौरान भी शहर का यातायात बेहाल दिख रहा है। हर मोड़ पर यातायात नियमों का उल्लंघन होता नजर आ रहा है। यातायात प्रभारी ने रानी अवंतीबाई चौक से अतिक्रमण हटाकर चौक को विस्तारित करने की योजना भी बताई है।

#बलघट #म #द #चरह #पर #लग #टरफक #लइट #बद #द #नए #लगन #क #तयर #परन #सगनल #नप #न #पलस #क #नह #सप #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #म #द #चरह #पर #लग #टरफक #लइट #बद #द #नए #लगन #क #तयर #परन #सगनल #नप #न #पलस #क #नह #सप #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link