0

बालाघाट में निकली साईं पालकी: तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव शुरू, कल बाबा का विशेष पूजन होगा – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में श्री साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना का 19वां तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव श्री शिव साईं मंदिर ट्रस्ट मना रहा है। इसके तहत 12, 13 और 14 दिसंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

.

तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत 12 दिसंबर गुरुवार देरशाम श्री साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली गई। बेटियां और महिलाएं 108 कलशों को लेकर शोभायात्रा के साथ निकली। यह शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर महावीर चौक, मेन रोड, राजघाट चौक, काली पुतली चौक, अम्बेडकर चौक, गोंदिया रोड, हनुमान चौक, मेन रोड होते हुए सुभाष चौक, महावीर चौक से वापस मंदिर पहुंची। जहां प्रथम दिन का पूजन किया गया।

यात्रा में साईं बाबा की पालकी लेकर चले भक्त।

कल ये कार्यक्रम होंगे

उत्सव के द्वितीय दिवस 13 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 5 बजे श्री साईं बाबा की काकड़ आरती, प्रातः 7 बजे अभिषेक, प्रातः 8 बजे से मंदिर परिसर में बने पूजन मंडप में शिर्डी के विद्वान पुरोहित पूरे वैदिक विधि विधान से पूजन करेंगे।

बाबा को कराया गया शहर का भ्रमण।

बाबा को कराया गया शहर का भ्रमण।

जबकि तृतीय दिवस 14 दिसंबर शनिवार को प्रातः 7 बजे से पूजन उपरांत, 56 भोग और आरती के बाद भंडारे के रूप में महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। श्री शिवसाईं मंदिर के वार्षिकोत्सव के सभी कार्यक्रम साईं धाम शिर्डी के विद्वान पुरोहितों के मार्गदर्शन में किया जाएगा।

शोभायात्रा में महिलाएं भी हुईं शामिल।

शोभायात्रा में महिलाएं भी हुईं शामिल।

यात्रा में महिलाएं कलश लेकर चलीं।

यात्रा में महिलाएं कलश लेकर चलीं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbalaghat%2Fnews%2Fsai-palanquin-came-out-in-balaghat-134110785.html
#बलघट #म #नकल #सई #पलक #तन #दवसय #वरषक #उतसव #शर #कल #बब #क #वशष #पजन #हग #Balaghat #Madhya #Pradesh #News