0

बालाघाट में बाइक रिपेयर्स की दुकान में लगी आग: 3 लाख का हुआ नुकसान, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर रात करीब 2 बजे काली पुतली चौक समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास संचालित संजू बाइक रिपेयर्स में आग लग गई। नगरपालिका के फायर वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक दुकान में रिपेयर्स के लिए रखी

.

बाइक रिपेयर्स की दुकान जलकर खाक हुई। लाखों के सामान नुकसान का अनुमान।

दरअसल, संजू बाइक रिपेयर्स के नाम से संजय खरे, हनुमान मंदिर गली में दुकान संचालित करते हैं। जो रोजाना की तरह बुधवार रात करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर चले गए थे। जिसके बाद रात 2 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है, जब वह दुकान पहुंचे, तो देखा कि उनकी दुकान भीषण आग लगी थी और नपा का फायर वाहन आग बुझा रहा था।

अज्ञाक कारणों से बाइक की दुकान में आग लगी थी।

अज्ञाक कारणों से बाइक की दुकान में आग लगी थी।

संजय खरे ने बताया कि दुकान में रोहित कावरे की बाइक (सीजी 09 जेडई 0154) रिपेयरिंग के रखी थी। जो दुकान में आगजनी की घटना में जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी है। इसके अलावा दुकान में रखा एक कूलर, नट बोल्ट का समान, 2 मशीन गन, स्कूटर के 04 टायर ट्यूब, बाइक के 03 टायर, 42 नग बैटरी सहित रिपेयर्स का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। जिससे उन्हें तकरीबन 3 लाख 33 हजार रुपए का नुकसान पहुंचा है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।

दुकान में रोहित कावरे की बाइक (सीजी 09 जेडई 0154) रिपेयरिंग के लिए रखी थी, जो आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गई।

दुकान में रोहित कावरे की बाइक (सीजी 09 जेडई 0154) रिपेयरिंग के लिए रखी थी, जो आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गई।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbalaghat%2Fnews%2Ffire-broke-out-in-a-bike-repair-shop-in-balaghat-134224914.html
#बलघट #म #बइक #रपयरस #क #दकन #म #लग #आग #लख #क #हआ #नकसन #पड़त #न #थन #म #दरज #करई #शकयत #Balaghat #Madhya #Pradesh #News