बालाघाट में बौद्धगया विहार को लेकर चल रहे आंदोलन में जातिगत टिप्पणियों के विरोध में ब्राह्मण समाज ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है। सोमवार दोपहर एक बजे समाज के प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर को ज्ञापन सौंपा।
.
महाबोधि बौद्धविहार के संचालन में बदलाव की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में कुछ लोगों की ओर से ‘ब्राह्मण मुक्त बौद्ध विहार’ के नारे और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। ब्राह्मण महिला मंडल की अध्यक्ष संध्या दीक्षित ने कहा कि इस आंदोलन में ब्राह्मण समाज को निशाना बनाया जा रहा है।
एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते ब्राह्मण समाजजन।
समाज के प्रतिनिधि राकेश मिश्रा का आरोप है कि यह आंदोलन विदेशी मदद से हिंदू सरकार को अस्थिर करने के लिए चलाया जा रहा है। ब्राह्मण समाज के सचिव निशांत मिश्रा ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिले में सात दिन का उग्र आंदोलन करेंगे।
गौरतलब है कि बौद्ध अनुयायी 1949 के टेंपल एक्ट में संशोधन की मांग कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि ट्रस्टी बोर्ड से गैर-बौद्धों को हटाकर केवल बौद्धों को शामिल किया जाए।

ब्राह्मण महिला मंडल के सदस्यों ने निकाली रैली।
#बलघट #म #बदधगय #वहर #पर #ववद #जतगत #टपपणय #स #नरज #बरहमण #समज #न #द #उगर #आदलन #क #चतवन #सप #जञपन #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #म #बदधगय #वहर #पर #ववद #जतगत #टपपणय #स #नरज #बरहमण #समज #न #द #उगर #आदलन #क #चतवन #सप #जञपन #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link