बालाघाट में नए साल के मौके पर अंबेडकर चौक पर भीमा केरेगांव में पेशवाओं से हुई जंग में जीत पर विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रमों में श्रद्वांजलि और बाबा साहब को माल्यार्पण के बाद मंचीय और संगीतमय कार्यक्
.
दरअसल, 1 जनवरी 1818 को पूना के निकट भीमा केरेगांव नामक स्थान में पेशवा सेना के 28 हजार सैनिकों के साथ 500 महार सैनिकों ने जंग लड़ी थी। जिसमें महार सैनिकों ने बहादुरी से पेशवा सेना को परास्त कर दिया था। जिसके बाद से 1 जनवरी को सामाजिक लोग भीमा केरेगांव में लड़ी गई लड़ाई में जीत को भीमा केरेगांव विजय दिवस के रूप मनाते आ रहे हैं।
इसी कड़ी में 1 जनवरी को मुख्यालय में अंबेडकर चौक पर भीमा केरेगांव विजय दिवस मनाया गया। यहां प्रतीकात्मक तौर से बनाए गए भीमा केरेगांव शौर्य स्तंभ पर लड़ते हुए शहीद महार सैनिकों को श्रद्वांजलि दी गई। इसके साथ ही बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
समिति महासचिव गौरव मेश्राम ने बताया कि आज भीमा केरेगांव विजय दिवस मनाने, हम सभी एकत्रित हुए है। यहां बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा वंदना के साथ ही भीमा केरेगांव में पेशवाओं के साथ लड़ी गई महार सैनिकों की लड़ाई में मिली जीत को विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। समाज के सैनिकों ने पेशवाओं की बड़ी सेना से जंग लड़कर, यह बता दिया कि हम दबे, कुचले और कमजोर नहीं, शक्तिशाली है।
यहां देखिए तस्वीरें…
#बलघट #म #मनय #गय #वजय #दवस #ड #भमरव #अबडकर #क #परतम #पर #कय #गय #मलयरपण #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #म #मनय #गय #वजय #दवस #ड #भमरव #अबडकर #क #परतम #पर #कय #गय #मलयरपण #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link