बालाघाट में स्व. शोभा बैनर्जी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम
बालाघाट की सांस्कृतिक संस्था नूतन कला निकेतन के मंच पर 2 फरवरी को समाजसेविका स्व. शोभा बैनर्जी की स्मृति में एक भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध मेंडोलिन वादक प्रदीप्तो सेनगुप्ता ने अपनी कलात्मक प्रस्तुति से श्रो
.
पीड़ित मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाली बंगाली समाज की शोभा बैनर्जी की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने फिल्म कर्मा का देशभक्ति गीत ‘हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए’ गाकर समां बांध दिया।
श्रेय खरे देसाई और विशाल ने युगल गीतों की शानदार प्रस्तुति दी
कार्यक्रम में बाबा मैथ्यूज के आर्केस्ट्रा के साथ प्रदीप्तो सेनगुप्ता ने पुरानी और नई फिल्मों के यादगार गीतों को मेंडोलिन पर प्रस्तुत किया। प्रतिभाशाली गायिका श्रेया खरे देसाई ने सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त गायक विशाल के साथ युगल गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में स्व. शोभा बैनर्जी के पुत्र और सेवानिवृत्त अधिकारी नारायण बैनर्जी, निकेतन के अध्यक्ष रूप बनवाले सहित जिले के कई संगीतप्रेमी उपस्थित रहे। यह आयोजन बालाघाट के लिए एक अनूठा और यादगार सांस्कृतिक कार्यक्रम साबित हुआ।
देखे कार्यक्रम की तस्वीरें
#बलघट #म #सव #शभ #बनरज #क #यद #म #सगत #सधय #मडलन #वदक #परदपत #सनगपत #और #गयक #शरय #खर #दसई #न #द #शनदर #परसतत #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #म #सव #शभ #बनरज #क #यद #म #सगत #सधय #मडलन #वदक #परदपत #सनगपत #और #गयक #शरय #खर #दसई #न #द #शनदर #परसतत #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link