0

बाल रूप हनुमान मंदिर में 15वें पाटोत्सव पर्व का आयोजन: सिवनी में कल विशेष पूजन के बाद होगा भंडारा; शाम को होगी आरती – Seoni News

हनुमान मंदिर में 15वां पाटोत्सव पर्व कल (10 जनवरी) को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस दौरान बैकुंठवासी जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का दंडदीक्षा जयंती दिवस भी मनाया जा

.

मंदिर समिति ने बताया है कि 10 जनवरी को सुबह 5 बजे मंदिर के गर्भगृह में अभिषेक प्रारंभ होगा। इसके बाद पूजन, चोला श्रृंगार और आरती की जाएगी। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 12 बजे हवन का आयोजन किया गया है।साथ ही शाम 5 बजे से महाप्रसाद के रूप में भंडारा वितरण का आयोजन भी किया जाएगा।

मंदिर के पाटोत्सव के इन कार्यक्रमों के बाद रोजाना संध्या को होने वाली आरती शाम 6:30 बजे प्रारंभ होगी। रात आठ बजे महाराजश्री का पादुका पूजन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए गुरु आश्रम की ओर से मातृधाम के पीठ प्रबंधक पंडित अजीत तिवारी उपस्थित रहेंगे। रात में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब कि जनवरी 2008 में इस प्राचीन और प्रतिष्ठित मंदिर में कुंभ अभिषेक के रूप में एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन हुआ था।

इस कार्यक्रम में स्वयं जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज भी शामिल रहे थे। उनके आशीर्वाद और सानिध्य में यह संपूर्ण आयोजन गुरू आचार्यों ने ही संपन्न कराया था। तब से मंदिर के कुंभाभिषेक दिवस को पाटोत्सव के रूप में मनाए जाने के साथ ही महाराजश्री के दंड संन्यास दीक्षा जयंती को मनाए जाने की परंपरा रखी गई। मंदिर समिति ने बताया कि पाटोत्सव के मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।

#बल #रप #हनमन #मदर #म #15व #पटतसव #परव #क #आयजन #सवन #म #कल #वशष #पजन #क #बद #हग #भडर #शम #क #हग #आरत #Seoni #News
#बल #रप #हनमन #मदर #म #15व #पटतसव #परव #क #आयजन #सवन #म #कल #वशष #पजन #क #बद #हग #भडर #शम #क #हग #आरत #Seoni #News

Source link