0

बाल विनय मंदिर छत्रीबाग स्कूल इंदौर में वार्षिकोत्सव: नई सोच के साथ अपने परिवार के ट्रेडिशनल बिजनेस को भी बढ़ा सकते हैं युवा – Indore News

बाल विनय मंदिर छत्रीबाग स्कूल का एनुअल प्रोग्राम अनुगूंज का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एमएमसी कन्वर्ट की फाउंडर शानू मेहता थीं। उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल परिवारों के यंग यूथ टेक्नोलॉजी और दूसरे सेक्टर्स में चले जाते हैं। जबकि उन

.

कार्यक्रम में संस्थान के प्रेसिडेंट हंसराज नीमा, सेक्रेटरी कुमार जैन, प्रिंसिपल श्वेता गर्ग और अन्य अधिकारी मौजूद थे। शानू मेहता ने कहा कि नए आइडिया पर काम करके स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं जिससे ट्रेडिशनल बिजनेस की पहुंच और देशों और लोगों सकते हैं। कई यूथ जिनके पास स्कील होती है, लेकिन देखने में आता है कि उनकी इंग्लिश कमजोर होने से उनका आत्मविश्वास कमजोर रहता है। ऐसे यूथ को यह बात ध्यान रखना चाहिए कि लैंग्वेज सिर्फ एक माध्यम है। ऐसे कई हस्तियां हैं, जिनकी एजुकेशन स्कूल तक भी नहीं हो पाई और वे भी एक से ज्यादा भाषा नहीं जानते, लेकिन वे आज देश और दुनिया में राज कर रहे हैं। लैंग्वेज को लेकर कभी भी मायूस न हों और लगातार जिस काम पर फोकस किया है उस पर कड़ी मेहनत करते रहे।

#बल #वनय #मदर #छतरबग #सकल #इदर #म #वरषकतसव #नई #सच #क #सथ #अपन #परवर #क #टरडशनल #बजनस #क #भ #बढ #सकत #ह #यव #Indore #News
#बल #वनय #मदर #छतरबग #सकल #इदर #म #वरषकतसव #नई #सच #क #सथ #अपन #परवर #क #टरडशनल #बजनस #क #भ #बढ #सकत #ह #यव #Indore #News

Source link