0

बिजनेसमैन ने मरने के बाद बदल दी 8 लोगों की जिंदगी, 12 घंटे जिंदा रखे हाथ | Organ Donation: indore businessman changed the lives of 8 people after his death

दोनों हाथों को भी किया डोनेट

शैल्बी हॉस्पिटल में उपचाररत मनोरमागंज निवासी पोरवाल को अंगदान अधिनियम अनुसार चार चिकित्सक के दल (डॉ. विवेक जोशी, डॉ. अमित माहेश्वरी, डॉ. अभिषेक सोनगरा, डॉ. अचल अग्रवाल) द्वारा ब्रेन डेड प्रमाणित किया गया। सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त दीपक सिंह की मॉनिटरिंग व एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन व इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के सचिव डॉ. वीपी पांडे से अनुमति प्राप्त की गई।

मुस्कान ग्रुप के सेवादार जीतू बागानी व संदीपन आर्य ने बताया कि इसके बाद अंगदान व ग्रीन कॉरिडोर बनाने की प्रक्रिया पूरी हुई। इस अंगदान में दोनों हाथों को भी डोनेट किया गया, जो अपने आप में नई बात है। उनके हाथों को 12 घंटे जब जीवित रखा गया।

ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’

कॉरिडोर से कहां-कहां गए अंग

कॉरिडोर 1 : शैल्बी हॉस्पिटल से एयरपोर्ट के लिए बनाया गया। दोनों हाथ चार्टर्ड प्लेन से मुंबई के ग्लोबल हॉस्पिटल भेजे गए। जहां एक ही व्यक्ति को लगाए जाएंगे। लिवर को इसी प्लेन से मुंबई के जूपिटर हॉस्पिटल भेजा। 12 मिनट में एंबुलेंस अस्पताल से एयरपोर्ट पहुंची।

कॉरिडोर 2 : शैल्बी अस्पताल से चोइथराम अस्पताल तक बनाया। इसमें एक किडनी पहुंचाई गई। कॉरिडोर 3 : शैल्बी अस्पताल से अपोलो अस्पताल तक बनाया। इसमें दूसरी किडनी पहुंचाई गई।

सरकारी अस्पतालों में शुरू करेंगे

दोनों हाथ चार्टर्ड प्लेन से ग्लोबल हॉस्पिटल मुंबई भेजे गए। यह पहली बार है जब परिवार द्वारा मृतक व्यक्ति के दोनों हाथ दान किए गए हों। कुछ साल पहले ब्रेन डेड व्यक्ति का एक हाथ दान करने की प्रक्रिया हो चुकी है। सोमवार को सांसद शंकर लालवानी हॉस्पिटल पहुंचे व पोरवाल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हम सरकारी अस्पतालों में अंग पुनर्प्राप्ति शुरू करने पर काम कर रहे हैं। इंदौर दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के साथ भी इस पर चर्चा की है।

Source link
#बजनसमन #न #मरन #क #बद #बदल #द #लग #क #जदग #घट #जद #रख #हथ #Organ #Donation #indore #businessman #changed #lives #people #death
https://www.patrika.com/indore-news/organ-donation-indore-businessman-changed-the-lives-of-8-people-after-his-death-19277378