बिजली कंपनी ने इस बार दिवाली पर बिजली सप्लाई निर्बाध रखने और वोल्टेज कंट्रोल के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 170 लोकेशन पर एक्स्ट्रा ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। 3, सब स्टेशनों एकेवीएन, ई 8 और रोहितास में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता 5 एमवीए से बढ़ाना कर 10 एम
.
इसके बावजूद हर कभी हर कहीं बिजली गुल होने की समस्या से लोग परेशान हैं। कंपनी के सिटी सर्कल के जनरल मैनेजर बीबीएस परिहार ने बताया कि शहर में 147 स्थानों पर पुराने तारों के बदले कुल 40.5 किमी केबल का काम किया गया है। 57 स्थानों पर कुल 8.5 किमी केबल की क्षमता वृद्धि का काम पूरा कर लिया गया है।
इसके कारण पर्याप्त वोल्टेज पर बेहतर बिजली सप्लाई होगी। इधर, रहवासियों का कहना है कि दिवाली के कारण घरों में पुताई और सफाई का काम चल रहा है। ऐसे में लगातार बिजली गुल होने से परेशानी बढ़ रही है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि कहीं-कहीं लोड बढ़ने से थोड़ी देर के लिए ट्रिपिंग हुई होगी।
कब कहां अचानक गुल हुई बिजली
- चोबदारपुरा में रविवार सुबह और दोपहर को थोड़ी-थोड़ी देर के लिए।
- गोविंद गार्डन में दोपहर 2:00 बजे 10 मिनट।
- होशंगाबाद रोड इलाके में शुक्रवार शनिवार दोपहर में 10, 15 मिनट तक।
- सुभाष नगर में शनिवार और रविवार की दोपहर 15 मिनट के लिए।
- इसके अलावा मेंटनेंस के नाम पर रोज कई इलाकों में 2-5 घंटे की कटौती नियमित हो रही है।
इनका मेंटेनेंस भी हुआ पूरा कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि शहर में 87 सब स्टेशन, 201 पॉवर ट्रांसफॉर्मर, 60, 33 केवी फीडर, 315, 11 केवी फीडर, 3386 वितरण ट्रांसफार्मरों एवं 2380 किमी एलटी लाइनों का मेंटेनेंस भी पूरा कर लिया गया है।
#बजल #कपन #क #तयरय #नकफ #दवल #पर #जगह #एकसटर #टरसफरमर #लगए #सब #सटशन #क #कषमत #बढ़ई #फर #भ #हर #कभ #बजल #गल #Bhopal #News
#बजल #कपन #क #तयरय #नकफ #दवल #पर #जगह #एकसटर #टरसफरमर #लगए #सब #सटशन #क #कषमत #बढ़ई #फर #भ #हर #कभ #बजल #गल #Bhopal #News
Source link