0

बिजली कंपनी के अधिकारी ने सुनी रहवासियों की समस्या: लोगों को द्वारकापुरी कॉलोनी में लाइट देने बताई योजनाएं – shajapur (MP) News


शाजापुर में मूलभूत सुविधाओं को लेकर आए दिन वार्ड 25 के रहवासी शिकायत करते हैं। काॉलोनीवासियों ने विद्युत व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों से शिकायत की थी। इसे लेकर शनिवार को बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री कॉलोनी पहुंचे और लोगों की समस्या सुनी। जल्द ही समस्याएं सुलझाने का आश्वासन दिया। साथ ही विद्युतीकरण को लेकर शासन की सुगम विद्युत योजना की जानकारी भी दी और अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ लेकर समस्याओं से बच सकते हैं। साथ ही उन्होंने रहवासियों को बिजली कंपनी की योजनाओं से भी अवगत कराया। अवैध कॉलोनी निर्माण के चलते मूलभूत सुविधाओं की कमी से शहर के अन्य वार्डों की तरह वार्ड 25 की द्वारकापुरी कॉलोनी के रहवासी भी जूझ रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं में से एक प्रमुख विद्युत व्यवस्था सही नहीं होने से यहां के रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां अधिकांश रहवासियों के पास अस्थाई विद्युत कनेक्शन है। वहीं झूलते और उलझते विद्युत तार को लेकर भी रहवासी परेशान हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshajapur%2Fnews%2Felectricity-company-official-listened-to-the-problems-of-the-residents-134237022.html
#बजल #कपन #क #अधकर #न #सन #रहवसय #क #समसय #लग #क #दवरकपर #कलन #म #लइट #दन #बतई #यजनए #shajapur #News