0

बिजली कंपनी के जेई के साथ मारपीट, VIDEO: राजगढ़ में बकाया बिल वसूली को लेकर हुआ विवाद, उपभोक्ता ने लाठी-डंडे से पीटा – rajgarh (MP) News

उपभोक्ता ने बिजली कंपनी के जेई से की मारपीट।

राजगढ़ में शुक्रवार को बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां बिजली बिल वसूली करने गए जेई को उपभोक्ता ने लाठी डंडे से पीटा। इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।

.

मामला जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम मोयलीकलां का है। यहां बिजली कंपनी के जेई अजय बघेल पर उपभोक्ता ने हमला कर दिया। शुक्रवार दोपहर को जेई बघेल अपनी टीम के साथ गांव में बकाया बिलों की वसूली के लिए पहुंचे थे, जहां उपभोक्ता किस्मत खां के बिजली कनेक्शन पर बड़ी राशि बकाया थी। जब जेई बघेल ने किस्मत खां से बकाया राशि जमा करने के लिए कहा, तो किस्मत खां भड़क गए और उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जेई से मारपीट की। इतना ही नहीं, किस्मत खां ने जेई बघेल को जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान बिजली कंपनी के कर्मचारी हरिवंश सूर्यवंशी, लाइनमैन रामकेश मीणा और प्रभाकर नागर भी मौजूद थे।

थाने में दर्ज कराई शिकायत

जेई बघेल ने इस घटना की शिकायत कुरावर थाने में मामला दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट, जान से मारने की धमकी और शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी संगीता शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारे पास जेई अजय बघेल की शिकायत आई थी और हमने मुकदमा कायम कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

#बजल #कपन #क #जई #क #सथ #मरपट #VIDEO #रजगढ #म #बकय #बल #वसल #क #लकर #हआ #ववद #उपभकत #न #लठडड #स #पट #rajgarh #News
#बजल #कपन #क #जई #क #सथ #मरपट #VIDEO #रजगढ #म #बकय #बल #वसल #क #लकर #हआ #ववद #उपभकत #न #लठडड #स #पट #rajgarh #News

Source link