बिजली कंपनी के पेड़ काटने का विरोध: बिजली तारो की सुरक्षा के नाम पर दो हरे भरे वृक्षों को काटा, रहवासियों ने किया कार्यवाही की मांग – shajapur (MP) News

बिजली कंपनी के पेड़ काटने का विरोध:  बिजली तारो की सुरक्षा के नाम पर दो हरे भरे वृक्षों को काटा, रहवासियों ने किया कार्यवाही की मांग – shajapur (MP) News

विजयनगर में बिजली कंपनी ने पेड़ छंटाई के नाम पर दो हरे वृक्षों को पूरी तरह से काट दिया है। बिजली कंपनी के पेड़ कटाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया।‌ स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पेड़ों को हमने लगाया है। बिजली कंपनी को केवल छंटाई करने का अधिकार है।

.

नगर निवासी संजय नागर ने बताया हमने स्वयं के खर्च पर इन पेड़ों को लगाया था। गर्मी के दिनों में इनमें पानी भी डालते हैं। इन पेड़ों की देखभाल हमारे द्वारा की जा रही है। आज बिजली कंपनी ने दो हरे वृक्षों को काट दिया। हमारे विरोध के बाद भी वे नहीं माने और पेड़ काट कर चले गए।

बिजली कंपनी को बिजली तारों की सुरक्षा के लिए पेड़ की छंटनी करने का अधिकार है। हरे वृक्षों को काटना कानूनी अपराध है, इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

#बजल #कपन #क #पड #कटन #क #वरध #बजल #तर #क #सरकष #क #नम #पर #द #हर #भर #वकष #क #कट #रहवसय #न #कय #करयवह #क #मग #shajapur #News
#बजल #कपन #क #पड #कटन #क #वरध #बजल #तर #क #सरकष #क #नम #पर #द #हर #भर #वकष #क #कट #रहवसय #न #कय #करयवह #क #मग #shajapur #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *