बिजली की रफ्तार से दौड़ती है बिहार की शिवानी, नेशनल लेवल पर मिला गोल्ड, भावुक कर देगी संघर्ष की कहानी
Last Updated:
शेखपुरा जिले के हथियावां की रहने वाली शिवानी कुमारी ने अखिल भारतीय सैनिक सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है.
विधान परिषद में कार्यरत है शेखपुरा की शिवानी
हाइलाइट्स
- शिवानी कुमारी ने अखिल भारतीय सैनिक सेवा एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता.
- शिवानी ने 800/1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर बिहार का नाम रोशन किया.
- शिवानी बिहार विधान परिषद सचिवालय में सुरक्षा प्रहरी के रूप में कार्यरत हैं.
शेखपुरा. बिहार के शेखपुरा की रहने वाली एक लड़की ने अपनी रफ्तार से सबको अपना दीवाना बना लिया है. बिजली की तेजी और चीते सी फुर्ती के कारण इसने कई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखाया है. हाल ही में एक नेशनल लेवल कंपटीशन में इसने फिर से अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाते हुए इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. दरअसल शेखपुरा जिले के हथियावां की रहने वाली शिवानी कुमारी ने अखिल भारतीय सैनिक सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है.
शिवानी ने इस प्रतियोगिता के 800/1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर पूरे बिहार का नाम रोशन कर दिया है. गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन चंडीगढ़ में किया गया था, जहां शिवानी बिहार का प्रतिनिधित्व करने गई थी और इसी प्रतियोगिता में उन्होंने अपने विजय का परचम लहराया है.
सचिवालय में कार्यरत हैं शेखपुरा की शिवानी
गौरतलब है कि शेखपुरा जिला अंतर्गत हथियावां गांव निवासी मुकेश सिंह की पुत्री शिवानी कुमारी वर्तमान में बिहार विधान परिषद सचिवालय की सुरक्षा प्रहरी के रूप में कार्यरत हैं. इसी दौरान उन्होंने चंडीगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय सैनिक सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जहां 800/1500 मीटर दौड़ में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता है.
शिवानी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ भी अपने प्रैक्टिस में काफी समय व्यतीत करती हैं और दिन-रात मेहनत कर अपने आप को बेहतर बनाने की कोशिश में लगी रहती है. शिवानी की इस सफलता के बाद अब उसके परिजनों सहित पूरे इलाके के लोगों में खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है.
पहले भी कई प्रतियोगिताओं में जीत चुकी है पदक
शिवानी इससे पहले भी कई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है. शिवानी ने 33वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन करते हुए डबल गोल्ड मेडल हासिल किया था. शेखपुरा का प्रतिनिधित्व करते हुए शिवानी ने अपने जिले का नाम बढ़ाया था. इसके साथ ही शिवानी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 800 मीटर एवं 1500 मीटर रेस की प्रतियोगिता में भी पदक अपने नाम किया था. पटना हाफ मैराथन में शिवानी ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया था.
शिवानी का कहना है कि ड्यूटी करते हुए प्रेक्टिस करना काफी कठिन होता है. लेकिन ड्यूटी के बाद जो भी समय बचता है वह सारा समय अपने अभ्यास में लगाती हैं. अपने लगन और कठोर मेहनत से शिवानी लगातार अपना और अपने राज्य का नाम रोशन कर रही है.
February 24, 2025, 11:58 IST
बिजली की रफ्तार से दौड़ती है बिहार की शिवानी, नेशनल लेवल पर मिला गोल्ड
[full content]
Source link
#बजल #क #रफतर #स #दडत #ह #बहर #क #शवन #नशनल #लवल #पर #मल #गलड #भवक #कर #दग #सघरष #क #कहन