प्रदेश के शिवपुरी जिले में बिजली के जंपर काटने को लेकर हुए विवाद में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। यह घटना बैराड़ थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में मंगलवार दोपहर चार बजे की है।
.
जानकारी के अनुसार, जाफरपुर गांव निवासी रचना जाटव मंगलवार को बोर पर पानी लेने गई थी। वहां रंजीत रावत बोर की डीपी का जंपर काट रहा था। रचना ने इसका विरोध किया तो रंजीत ने उन्हें गालियां दी। रचना ने यह बात अपने पति दंगल जाटव को बताई।
इस दौरान जब दंगल अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर खड़े थे, तभी रंजीत रावत, जितेंद्र रावत उर्फ मिस्त्री और ब्रजेश रावत ने उन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए रमेश जाटव के साथ भी तीनों आरोपियों ने मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित दंगल जाटव की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
#बजल #क #जपर #कटन #क #वरध #पड #भर #शवपर #म #महल #समत #तन #लग #स #मरपट #तन #आरप #गरफतर #Shivpuri #News
#बजल #क #जपर #कटन #क #वरध #पड #भर #शवपर #म #महल #समत #तन #लग #स #मरपट #तन #आरप #गरफतर #Shivpuri #News
Source link