0

बिजली के तारों का बंडल चुराने वाले गिरफ्तार: पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा, 25 हजार के दो बंडल तार बरामद – Harda News

जिले की सिराली थाना पुलिस ने बिजली कंपनी के ठेकेदार से तारों का बंडल चुराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास 25 हजार रुपए कीमत के दो बंडल तार बरामद किए गए है।

.

सिराली थाना की टीआई निकिता विल्सन ने बताया कि 29 दिसंबर को फरियादी जितेन्द्र पिता चिंदन लाल बांधी, निवासी रायपुर, छत्तीसगढ़ ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत विद्यतीकरण कार्य कर रही थी, और वर्तमान में ग्राम रिछारिया व कोथमी में बिजली के खम्बों में तार लगाने का काम हो रहा था।

फरियादी ने बताया कि बिजली के तारों के बंडल ग्राम जूना पानी से मकड़ाई जाने वाले कच्चे रास्ते पर रखे हुए थे, जिन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर बाइक पर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। जांच के दौरान बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने भगवानपूरा निवासी रमेश कुमरे से पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपने साथी रामदास, दीपक और बल्लू का नाम बताया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 25,000 रुपए मूल्य के दो बंडल तार बरामद किए हैं।

#बजल #क #तर #क #बडल #चरन #वल #गरफतर #पलस #न #चर #आरपय #क #पकड #हजर #क #द #बडल #तर #बरमद #Harda #News
#बजल #क #तर #क #बडल #चरन #वल #गरफतर #पलस #न #चर #आरपय #क #पकड #हजर #क #द #बडल #तर #बरमद #Harda #News

Source link