0

बिजली के बकायादारों के घर से उठाए टीवी, फ्रीज-बाइक: 9 करोड़ का बकाया; सामान जब्त किया तो 80 लाख की हुई रिकवरी – Ujjain News

बिजली विभाग की टीम ने लोगों की बाइक समेत अन्य उपकरण जब्त की है।

उज्जैन में बकायादारों से बिजली विभाग की टीम सख्ती बरत रही है। टीम घर से बाइक, टीवी, फ्रीज तक कुर्क करके ला रही है। अब तक 330 लोगों पर कार्रवाई की गई। एक माह में 80 लाख रुपए की वसूली हुई है। शुक्रवार को भी बिजली विभाग की टीम ने घट्टिया सहित कई इलाकों

.

घट्टिया के बिछड़ोद, कालूखेड़ी, सलामता, खेड़ा, दौलतपुर में कार्रवाई करते हुए जेई अनिल कुमार चौधरी, नवनीत मिमरोट, मानसिंह कटारिया के साथ 42 लोगों की टीम ने 12 मोटरसाइकिल, 2 कूलर, दो टीवी फ्रीज और एक निजी ट्रांसफॉर्मर जब्त कर लिया।

कार्यपालन यंत्री अमरीश सेठ ने बताया

बिल जमा नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ग्रामीण इलाकों में सालों से बकाया चल रहा है। अभी 1567 लोगों पर 9 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया निकला है।

QuoteImage

मार्च माह में 80 लाख की रिकवरी

अब तक 330 लोगों पर कार्रवाई की है। कुछ के घर से अधिकारी टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन और बाइक घर से उठा ले गए। मार्च में कार्रवाई के दौरान अब तक 80 लाख रुपए की वसूली की जा चुकी है। कार्रवाई ऐसे लोगों पर की गई है जिन पर सालों से बकाया है। इन्हें कई बार नोटिस दिया लेकिन बिल जमा नहीं किया गया। आगामी कुछ दिनों तक 240 गांव में कार्रवाई जारी रहेगी।

गाड़ी का सामान उठाया तो जमा की राशि

  • रतन थावर पर 26,825 रुपए बकाया होने पर वाहन जब्त किया तो उपभोक्ता ने मौके पर ही 12000 जमा कर दिए।
  • प्रेम भंवरलाल अंबोदिया पर 24,890 रुपए का बिल बकाया होने पर टीम ने उसके यहां से कम्प्रेशर मशीन जब्त की। इसके बाद उन्होंने मौके पर ही 15,000 जमा किए गए।
  • जितेंद्र रुघनाथ सिंगावदा की बाइक जब्त की गई। उस पर करीब 11,739 रुपए बकाया है।
  • विक्रमसिंह मोती सिंह ग्राम बड़ोदिया काजी पर 93,478 रुपए का बिजली बिल बकाया होने पर बाइक जब्त की जाने पर उपभोक्ता ने 40,000 की राशि जमा करवा दी।

#बजल #क #बकयदर #क #घर #स #उठए #टव #फरजबइक #करड़ #क #बकय #समन #जबत #कय #त #लख #क #हई #रकवर #Ujjain #News
#बजल #क #बकयदर #क #घर #स #उठए #टव #फरजबइक #करड़ #क #बकय #समन #जबत #कय #त #लख #क #हई #रकवर #Ujjain #News

Source link