मुरैना में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 59 शस्त्र लाइसेंस धारकों पर सख्त कार्रवाई की गई है। जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बिल नहीं भरने वालों के लाइसेंसों रद्द करने के आदेश गुरुवार को जारी किए हैं। इन बकायदारों पर मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपन
.
बिजली कंपनी का 700 करोड़ का बकाया
मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के अनुसार मुरैना जिले के उपभोक्ताओं पर करीब 700 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। इसमें से कई ऐसे उपभोक्ता है जिनके पास धन की कोई कमी नहीं है लेकिन नीयत की कमी है। जिसके कारण वह बिजली कंपनी की बिल नहीं भर रहे हैं।
बिजली कंपनी प्रबंधन ने सौंपी सूची
बिजली कंपनी प्रबंधन ने जिला प्रशासन से ऐसे बकायेदारों की सूची मांगी थी, जिनके पास बंदूक के लाइसेंस है। जिला प्रशासन ने जैसे ही सूची उपलब्ध कराई, उसमें से कंपनी ने उन बकायेदारों को छांट लिया, जिनके ऊपर बिजली बिल की राशि बकाया है। उसके बाद बिजली कंपनी प्रबंधन ने उन बकायदारों की सूची जिला प्रशासन को सौंप दी। अब जिला प्रशासन ने उन 59 बकायदारों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं, जिन्होंने बिजली बिल की राशि अदा नहीं की है। यह पहला मौका है जब बिजली कंपनी के निवेदन पर जिला प्रशासन ने इतनी बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए हैं।
आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी
मुरैना के ADM सीबी प्रसाद ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं, उनके पास बंदूक खरीदने के लिए तो पैसा है, लेकिन बिजली का बिल अदा करने के लिए नहीं है। इसीलिए उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।
मुरैना के ADM सीबी प्रसाद।
इन बकायेदारों के शस्त्र लाइसेंस किए गए निरस्त-
बड़ागांव तहसील मुरैना निवासी रोशन सिंह, बरेठा निवासी रामप्रकाश सिंह, ग्राम नावली निवासी महेन्द्र पाल सिंह, खड़िया बीहड़ निवासी बृजकिशोर, घड़िया पुरावस निवासी केदार सिंह, देवी प्रसाद का पुरा निवासी मनोज कुमार, लल्लू बसई निवासी मुरारी लाल, मनफूल का पुरा निवासी फेरन सिंह, भीखा का पुरा निवासी जय नारायण, खड़िया बीहड़ निवासी धर्मेन्द्र, लल्लू बसई निवासी सुरेन्द्र सिंह, आजाद मार्ग अम्बाह मुरैना निवासी अनुराग सिंह परमार, ग्राम आजाद मार्ग अम्बाह मुरैना निवासी अनुराग सिंह परमार, वार्ड नंबर-7 दशरथ कॉलोनी अम्बाह मुरैना निवासी भूपेन्द्र सिंह तोमर, ग्राम लेन रोड़ अम्बाह मुरैना निवासी बृजराज सिंह परमार, अम्बाह मुरैना निवासी धान सिंह कुशवाह, कृष्णा कॉलोनी तहसील अम्बाह मुरैना निवासी रविन्द्र सिंह तोमर, राज सदन भूमिया रोड अम्बाह मुरैना निवासी विजय प्रताप सिंह तोमर, टिकटोली निवासी मुरारीलाल, कीरतपुर निवासी बुद्धाराम, निटहरा निवासी द्वारिका, गलेथा निवासी मुकेश सिंह, दौनारी निवासी कमलेश, जैतपुर निवासी जसवंत, जैतपुर निवासी मातादीन, रसौधना निवासी पातीराम, करोरी निवासी शोभाराम, उरहेडी निवासी मोतीराम, जाफराबाद निवासी बाबूलाल, टुड़ीला निवासी बाबूलाल, कुम्हेरी निवासी भारत शर्मा, इमलिया निवासी दर्शनलाल, कुम्हेरी निवासी रामलक्ष्मण, खटीक गली सुभाष नगर निवासी छोटे सिंह तोमर, ग्राम गोस्वामी रोड गणेशपुरा मुरैना निवासी प्रदीप सिंह कुशवाह, रविदास नगर मुरैना निवासी मायाराम राजपूत, रविदास नगर मुरैना निवासी श्रीमती निर्मला जाटव, महावीर पुरा निवासी निर्मला देवी, तुलसी कॉलोनी डॉ. जफर वाली गली गणेशपुरा मुरैना निवासी मित्रपाल, नैनागढ़ रोड़ पीएस सिटी कोतवाली निवासी धर्मेन्द्र शर्मा, सिद्धनगर कॉलोनी मुरैना निवासी देवराज सिंह सिकरवार, शास्त्री जी की पुलिया गणेशपुरा मुरैना निवासी श्रीमती सुनीता शर्मा, महाराजपुर रोड बिजली घर के पीछे मुरैना निवासी मनोज बघेल, राठी हॉस्पीटल के पीछे दत्तपुरा मुरैना निवासी कोक सिंह यादव, राठी हॉस्पीटल के पास मुरैना निवासी कोक सिंह यादव, करगवां मुरैना निवासी सरनाम सिंह, ग्राम खरिका मुरैना निवासी बलवीर सिंह, चक महटोली मुरैना निवासी सीताराम कुशवाह, चुरहेला निवासी सियाराम, बर्रेण्डा निवासी तखत सिंह, चुरहेला निवासी ग्यासीराम, एमएस रोड़ नगर पालिका के पास तहसील कैलारस मुरैना निवासी अर्जुन कुमार सिंघल, ग्राम सराय तहसील सबलगढ़ जिला मुरैना मध्यप्रदेश निवासी श्रीधर रावत, डोंगरपुर मानगढ़ मुरैना मध्यप्रदेश निवासी कन्या धाकड़, ग्राम धरसौला तहसील सबलगढ़ मुरैना मध्यप्रदेश निवासी परीक्षत के नाम शामिल है। इन सभी के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए है।
#बजल #बल #क #बकयदर #क #नरसत #हग #शसतर #लइसस #मरन #कलकटर #न #जर #कय #आदश #बजल #कपन #क #करड #रपएबकय #Morena #News
#बजल #बल #क #बकयदर #क #नरसत #हग #शसतर #लइसस #मरन #कलकटर #न #जर #कय #आदश #बजल #कपन #क #करड #रपएबकय #Morena #News
Source link