छतरपुर के ग्राम सरानी के लगभग आधा दर्जन लोग गुरुवार शाम एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने शिकायती आवेदन देकर दो सप्ताह पहले एक बिजली कर्मचारी की मौत के मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
.
जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर की सुबह 7 बजे ग्राम सटई में बिजली सप्लाई के खम्मा खड़े करने का काम किया जा रहा था। जिसमें सत्येंद्र रैकवार, राजू रैकवार और संदीप रैकवार नाम के तीन कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान 9:30 बजे बिजली विभाग की ओर से बिना किसी नोटिस के बिजली की सप्लाई चालू कर दी गई। जिससे तीनों बिजली कर्मचारियों को करंट लग गया था। वहीं, सत्येंद्र रैकवार की मौके पर मौत हो गई। जानकारी लगने पर सटई थाना पुलिस ने 38/24 मर्ग कायम दर्ज किया और पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी।
आरोपी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड ने दैनिक मजदूरी पर सत्येंद्र रैकवार, राजू रैकवार और संदीप रैकवार को रखा था। वहीं, परिवार का आरोप है कि घटना के बाद अभी तक सटई थाना पुलिस की ओर से बिजली विभाग के आरोपी कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि उनके पुत्र सतेंद्र की मौत बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से हुई है।
जमुना रैकवार निवासी ग्राम सरानी ने बताया कि उसका पुत्र सत्येंद्र रैकवार अपने दोस्तों के साथ ,राजू रैकवार एवं संदीप रैकवार के साथ ग्राम सटई में विद्युत सप्लाई में काम करने के लिए गया था। यह काम ठेकेदार प्रदीप तिवारी द्वारा करवाया जा रहा था। काम करते वक्त विद्युत विभाग कर्मचारी की लापरवाही से बिधुत सप्लाई चालू कर दी जिस कारण उसके लड़के की मौत हो गई।
#बजल #वभग #क #लपरवह #स #करमचर #क #करट #स #मत #एसप #ऑफस #पहच #परजनपलस #पर #कररवईनह #करन #क #आरप #लगय #Chhatarpur #News
#बजल #वभग #क #लपरवह #स #करमचर #क #करट #स #मत #एसप #ऑफस #पहच #परजनपलस #पर #कररवईनह #करन #क #आरप #लगय #Chhatarpur #News
Source link