0

बिटकॉइन पर बिकवाली का प्रेशर, प्राइस गिरकर 97,800 डॉलर

अमेरिका में प्रेसिडेंट Donald Trump के कुछ देशों पर टैरिफ लगाने के फैसले के बाद से क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin के प्राइस में बुधवार को लगभग एक प्रतिशत की गिरावट थी। अमेरिका ने चीन और मेक्सिको सहित कुछ देशों से इम्पोर्ट पर टैरिफ लगाया है। 

इस रिपोर्ट को प्रकाशित किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन का प्राइस लगभग 0.70 प्रतिशत घटकर लगभग लगभग 97,760 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 1.80 प्रतिशत से अधिक की तेजी थी। Ether का प्राइस लगभग 2,761 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। Cardano, Tether, Polkadot, Chainlink, Near Protocol, Solana और Cardano के प्राइस भी घटे हैं। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 2.60 प्रतिशत घटकर लगभग 3.23 लाख करोड़ डॉलर पर था। 

ट्रंप के टैरिफ को एक महीने के लिए टालने से बिटकॉइन में कुछ तेजी आई थी लेकिन इसके बाद बिकवाली से इसका प्राइस काफी टूटा है। चीन ने भी अमेरिका की कई वस्तुओं पर टैरिफ लगाकर पलटवार किया है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि क्रिप्टो से जुड़े ट्रेडर्स को वैश्विक घटनाक्रम पर नजर रखनी चाहिए। कुछ देशों में इस सेगमेंट को लेकर रूल्स बनाए जा रहे हैं। अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बताया था कि क्रिप्टोकरेंसीज के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क तैयार करने के उद्देश्य से एक टास्क फोर्स बनाई गई है। 

भारत में क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर केंद्र सरकार का रुख सख्त रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस सेगमेंट पर बैन लगाने की भी मांग की है। हाल ही में इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी, Ajay Seth ने बताया कि क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर सरकार के रुख की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा, “कुछ देशों ने क्रिप्टोकरेंसीज के इस्तेमाल, उनकी स्वीकार्यता और महत्व के लिहाज से अपने रुख में बदलाव किया है। हम डिस्कशन पेपर की दोबारा समीक्षा कर रहे हैं।” उनका कहना था कि इस तरह के एसेट्स के लिए बॉर्डर नहीं होते और इस वजह से भारत का रुख एकपक्षीय नहीं हो सकता। दुबई के क्रिप्टो एक्सचेंज ByBit पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के उल्लंघन के कारण देश में लगभग 9.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ByBit पर कानूनी दिशानिर्देशों का पालन किए बिना बिजनेस करने पर यह जुर्माना लगा है। फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) ने इस क्रिप्टो एक्सचेंज की जांच की थी। 
 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Crypto, Exchange, Tariff, Demand, Market, Bitcoin, Donald Trump, Government, Investors, Mexico, Solana, Penalty, Ether, China, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link
#बटकइन #पर #बकवल #क #परशर #परइस #गरकर #डलर
2025-02-05 09:10:07
[source_url_encoded