बैतूल जिले की गंज पुलिस ने बिट्टू नागले हत्याकांड में उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंकने वाले मुख्य आरोपी अजय डेहरिया को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चार नाबालिग आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके है। बिट्टू की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद
.
गंज थाना क्षेत्र में माचना नदी के पास मलकापुर रोड पर हुई बिट्टू की हत्या के फरार मुख्य आरोपी अजय डेहरिया लंबे समय से तलाश रही थी। उसे जिला सिवनी से गिरफ्तार किया गया है।
यह था मामला
7 नवंबर को गणेश नागले ने थाना गंज में अपने भाई अजय उर्फ बिट्टू नागले के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी बीच दो दिन बाद 9 नवंबर को माचना नदी में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर शव की पहचान अजय उर्फ बिट्टू नागले के रूप में की गई।
जांच में पाया गया कि मृतक के सिर और जबड़े में गंभीर चोट आई थी, जिससे उसकी हत्या की पुष्टि हुई। घटनास्थल से मिले साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों की पहचान हुई, जिनमें आशीष धुर्वे, अजय डेहरिया और चार नाबालिग शामिल थे। पूर्व में आशीष धुर्वे और चार नाबालिगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है।
मुख्य आरोपी अजय डेहरिया घटना के बाद से फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एएसपी कमला जोशी और एसडीओपी शालिनी परस्ते के सुपरविजन में गठित टीम को सूचना मिली कि आरोपी सिवनी जिले में छिपा हुआ है। थाना गंज की टीम ने सिवनी जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त की।
#बटट #नगल #हतयकड #क #मखय #आरप #गरफतर #पलस #न #सवन #स #पकड़ #हतय #कर #शव #नद #म #फक #थ #Betul #News
#बटट #नगल #हतयकड #क #मखय #आरप #गरफतर #पलस #न #सवन #स #पकड़ #हतय #कर #शव #नद #म #फक #थ #Betul #News
Source link