0

बिना अनुमति हेलों की टक्कर कराने पर कार्रवाई: बुरहानपुर में 8 हेला मालिक और 9 आयोजकों के खिलाफ FIR – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर के निंबोला थाना क्षेत्र में संक्रांति के अवसर पर अवैध रूप से आयोजित हेलों की टक्कर के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें 8 हेला मालिक और 9 आयोजक शामिल हैं।

.

घटना 15 जनवरी को मचलपुरा में हुई, जहां संक्रांति के उपलक्ष्य में मेला आयोजित किया गया था। मचलपुरा में मजार के पास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और प्रतिबंधित हेलों की लड़ाई का आयोजन किया गया। पुलिस की समझाइश के बावजूद निंबोला, मगरूल, झिरी, चुलखान और आसपास के क्षेत्रों से लोग जमा होते रहे।

इसका असर यातायात पर भी पड़ा। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं आयोजन की पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई थी। उल्लेखनीय है कि जिले में हेलों की टक्कर पूरी तरह प्रतिबंधित है। इससे पहले भी शाहपुर और नेपानगर में इस तरह के मामलों में पुलिस द्वारा आयोजकों और हेला मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

इन लोगों ने ली थी मेले की अनुमति

सुरेंद्र पिता एकनाथ महाजन, समिति सदस्य कमलेश पिता आनंद पाटिल, अकबर पिता अयमत तड़वी, गणेश चौधरी, इकबाल बोदर तड़वी, बशीर खान, शेख रफीक पिता शेख सलीम, दीपक पिता पुंडलिक महाजन, कैलाश पिता जीवराम सावले ने ग्राम मचलपुरा में मजार के पास 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक मेले के आयोजन की अनुमति एसडीएम बुरहानपुर से ली थी, लेकिन आयोजनकर्ताओं ने मेले में हेलों को कू्ररतापूर्वक लड़वाया। भारी संख्या में भीड़ जमा करना पाया गया।

इन लोगों ने कराई हेलों की टक्कर

हेला मालिक पीयूष पाटिल, अमोल महाजन, निवासी निंबोला, कुुणाल वर्मा निवासी बसाड़, सत्तु पिता बृजलाल निवासी निंबोला, शब्बीर पठान निवासी निंबोला, गोविंद पिता प्रकाश महाजन निवासी बसाड़, कुल्लु पिता रमजान तड़वी निवासी मचलपुरा, शकील पिता फकीरा निवासी चुलखान ने हेलों को आपस में लड़वाया। इन सभी आयोजन और हेला मालिकों को मिलाकर कुल 17 लोगों के खिलाफ निंबोला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

#बन #अनमत #हल #क #टककर #करन #पर #कररवई #बरहनपर #म #हल #मलक #और #आयजक #क #खलफ #FIR #Burhanpur #News
#बन #अनमत #हल #क #टककर #करन #पर #कररवई #बरहनपर #म #हल #मलक #और #आयजक #क #खलफ #FIR #Burhanpur #News

Source link