0

बिना परमिशन डीजे बजाने पर कार्रवाई: सीहोर में परीक्षार्थियों और बीमारों की शिकायत पर पुलिस ने जब्त किया – Sehore News

पुलिस ने मौके से डीजे जब्त कर थाने में रखा; न्यायालय में पेश होगा चालान

सीहोर पुलिस ने सोमवार को तेज आवाज में डीजे बजाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की। कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि हरदौल लाला मंदिर के सामने एक नीले रंग की आयशर वाहन पर डीजे बजाया जा रहा है।

.

वाहन नंबर MP 13 GA 9034 पर ‘भवानी डीजे एंड इवेंट’ लिखा हुआ था। डीजे की तेज आवाज से परीक्षार्थी, वृद्धजन, बीमार और आम जनता को परेशानी हो रही थी। पुलिस ने डीजे संचालक को समझाने की कोशिश की। लेकिन संचालक ने नहीं माना और और भी तेज आवाज में डीजे बजाने लगा। पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित पिता शिवचरण मालवीय बताया। वह फॉरेस्ट कॉलोनी गंज का रहने वाला है।

पुलिस ने डीजे जब्त कर थाने में रखा जब पुलिस ने डीजे बजाने की अनुमति मांगी तो उसके पास कोई परमिशन नहीं था। यह कृत्य मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत दंडनीय है। पुलिस ने मौके से डीजे जब्त कर थाने में रख लिया है। इस मामले का चालान न्यायालय में पेश किया जाएगा।

#बन #परमशन #डज #बजन #पर #कररवई #सहर #म #परकषरथय #और #बमर #क #शकयत #पर #पलस #न #जबत #कय #Sehore #News
#बन #परमशन #डज #बजन #पर #कररवई #सहर #म #परकषरथय #और #बमर #क #शकयत #पर #पलस #न #जबत #कय #Sehore #News

Source link