0

बिना वर्क ऑर्डर नपा में चल रहा निर्माण कार्य: कांग्रेस पार्षदों ने काम रुकवाया, कहा- नियमों के तहत करें काम – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में नगरपालिका परिषद में भंडार शाखा के पास कमरे में प्लास्टर उखाड़ने और उसके बाद होने वाले कार्य को बिना वर्क ऑर्डर में किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी पार्षदो ने रोक दिया। घटना नगरपालिका में दोपहर लगभग 4 बजे की है।

.

नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष योगराज कारो लिल्हारे ने बताया कि नगरपालिका के कमरे में प्लास्टर उखड़कर उसके रिनोवेशन का काम हो रहा है। इसके बारे में नगरपालिका सीएमओ, इंजीनियर और अन्य अधिकारियों से चर्चा की, तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। नगरपालिका एक संस्था है। यहां कोई भी काम बिना स्वीकृति और कागजी कार्यवाही के संभव नहीं है। इस काम को बिना स्वीकृति कैसे किया जा रहा है? अध्यक्ष से चर्चा की, तो उन्होंने बताया कि यह काम ठेकेदार अपने खर्च पर कर रहा है। उसकी कागजी कार्यवाही होना चाहिए।

दूसरी ओर, नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा कि भंडार शाखा के पास कक्ष में प्लास्टर उखड़ा था, जिसकी मरम्मत कराई जा रही है। आदेश हो चुके हैं। यदि किसी को जानकारी लेना है, तो सूचना के अधिकार के तहत ले सकता है या फिर चर्चा कर सकता है।

नगर पालिका के कक्ष का प्लास्टर उखड़ गया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbalaghat%2Fnews%2Fconstruction-work-going-on-in-napa-without-work-order-133928220.html
#बन #वरक #ऑरडर #नप #म #चल #रह #नरमण #करय #कगरस #परषद #न #कम #रकवय #कह #नयम #क #तहत #कर #कम #Balaghat #Madhya #Pradesh #News