‘Camera on Mobile’ फीचर की टेस्टिंग पिछले कई महीनों से की जा रही थी, हालांकि अब इसको एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।
मोबाइल फोन के कैमरे के जरिए अपने टीवी पर वीडियो कॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपना 10 अंको का जियो फाइबर नंबर JioJoin ऐप पर डालना होगा। नंबर डालने के बाद आप JioJoin ऐप की सेटिंग्स में ‘Camera on Mobile’ फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप वीडियो कॉल करने के लिए अपने फोन को वेबकैम के रूप में इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
जियो फाइबर यूज़र्स को अपने मॉडम को 5GHz Wi-Fi बैंड में स्विच करने की सलाह देगा, ताकि वीडियो कॉल साफ हो। हालांकि, आप फीचर का एक्सपीरियंस 2.4GHz बैंड पर भी ले सकते हैं, लेकिन उसमें थोड़ी-सी ब्लरनेस हो सकती है।
JioJoin app डाउनलोड के लिए ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। यह एंड्रॉयड के 6.0 और आईओएस के 10.0 से ऊपर के डिवाइस पर काम करता है।
Source link
#बन #वबकम #क #Jio #Fiber #यजर #अब #अपन #स #भ #कर #सकग #वडय #कल #जन #कस..
2021-08-04 05:01:07
[source_url_encoded