0

बिना हिजाब के गा रही थी महिला सिंगर, हुई गिरफ्तार, जानें किस देश का है मामला? – India TV Hindi

महिला सिंगर को किया गया गिरफ्तार- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
महिला सिंगर को किया गया गिरफ्तार

बिना हिजाब पहने यूट्यूब पर ऑनलाइन कॉन्सर्ट करने वाली एक महिला सिंगर को गिरफ्तार कर लिया गया। ये मामला ईरान देश का है। ईरानी वकील मिलाद पनाहीपोर ने कहा कि 27 वर्षीय परस्तू अहमदी को शनिवार को उत्तरी प्रांत मजंदरान की राजधानी सारी शहर में गिरफ्तार किया गया है। 

बिना आस्तीन की ड्रेस और सिर पर नहीं था हिजाब

गुरुवार को न्यायपालिका ने अहमदी के कॉन्सर्ट प्रदर्शन के बारे में मामला दर्ज किया था, जिसमें उन्होंने बिना आस्तीन और कॉलर वाली लंबी काली पोशाक पहनी थी। इस दौरान महिला सिंगर ने हिजाब नहीं पहना था। कार्यक्रम के दौरान महिला सिंगर परस्तू अहमदी के साथ चार पुरुष संगीतकार भी थे। 

बिना दर्शकों के आयोजित किया गया ये ऑनलाइन कार्यक्रम

ईरान में शूट किया गया यह संगीत कार्यक्रम दर्शकों के बिना आयोजित किया गया था। अहमदी और उनके चार सदस्यीय सहायक दल ने एक पारंपरिक कारवांसेराई परिसर में एक मंच के बाहर प्रस्तुति दी थी।

वह लड़की जो चुप नहीं रह सकती 

अहमदी ने एक दिन पहले अपने कॉन्सर्ट को यूट्यूब पर पोस्ट करते हुए कहा था, ‘मैं परस्तू हूं, एक लड़की जो उन लोगों के लिए गाना चाहती हैं, जिन्हें मैं प्यार करती हूं। यह एक ऐसा अधिकार है, जिसे मैं अनदेखा नहीं कर सकती हूं। मैं उस जमीन के लिए गाना जिसे मैं जुनून से प्यार करती हूं।’

1.4 मिलियन से अधिक देखा गया ये संगीत कार्यक्रम

ऑनलाइन कॉन्सर्ट को यूट्यूब पर 1. 4 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अहमदी के बैंड के दो संगीतकार सोहेल फगीह नासिरी और एहसान बेराघदार को तेहरान में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, अब हिजाब न पहनने के आरोप में महिला सिंगर परस्तू अहमदी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

इनपुट-एपी

Latest World News



Source link
#बन #हजब #क #ग #रह #थ #महल #सगर #हई #गरफतर #जन #कस #दश #क #ह #ममल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/iranian-singer-paroosa-ahmadi-performe-without-hijab-to-face-police-arest-2024-12-15-1098061