देवास अंतर्गत शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर राजस्व ग्राम दुर्गापुरा के कृषक के टमाटर के खेत में 8 मोर मृत पाए गए। घटना लगभग प्रातः 11 बजे की है।
By deepak vishwakarma
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 03 Dec 2024 08:50:16 PM (IST)
Updated Date: Tue, 03 Dec 2024 10:02:05 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। बिलावली के पास स्थित दुर्गापुर में एक खेत पर आठ राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिले। सूचना मिलते ही वन विभाग व डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक पांच मादा, तीन बच्चे खेत पर मृत अवस्था में मिले हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इनकी मौत कैसे हुई यह अभी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले में डीएफओ प्रदीप मिश्र ने बताया कि वन परिक्षेत्र देवास अंतर्गत शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर राजस्व ग्राम दुर्गापुरा के कृषक के टमाटर के खेत में 8 मोर मृत पाए गए। घटना लगभग प्रातः 11 बजे की है।
ग्रामीण के द्वारा सूचना मिलने के बाद मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। मौके पर सभी मृत मोर पक्षी के समस्त अंग सुरक्षित पाए गए। प्रथम दृष्टया कीटनाशक अथवा कोई विषैला पदार्थ खाने से मृत्यु होने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मौके से आवश्यकतानुसार मिट्टी, जल स्रोत, चने एवं टमाटर के खेत में डाले जाने वाले सभी प्रकार के पेस्टीसाइड, इनसेक्टिसाइड के सैंपल बोतल सहित लेकर सुरक्षित रख लिए गए हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-8-peacocks-found-dead-on-a-farm-near-bilawali-death-suspected-to-be-due-to-poisonous-substance-8370633
#बलवल #क #पस #खत #पर #मत #मल #मर #वषल #पदरथ #स #मत #क #आशक