समय पर बिजली बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने के बाद अब विद्युत वितरण कंपनी बिल राशि जमा होने पर सीधे कनेक्शन चालू कर देगी। इसके लिए बिजली दफ्तर जाने, बिजली कर्मचारियों से संपर्क करने की जरूरत नहीं होगी। दूसरी ओर, बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की केवा
.
काटे गए कनेक्शन को ऑटोमेटिक जोड़ने की यह सुविधा मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शुरू की है। स्मार्ट मीटर से संबद्ध उपभोक्ताओं को दी गई सुविधा के अंतर्गत लागू व्यवस्था में कहा गया है कि अगर किसी स्मार्ट मीटर से संबंधित उपभोक्ता का कनेक्शन बकाया बिल राशि तय समय तक जमा नहीं करने पर ऑटोमेटिक कटता है, तो ऑनलाइन बिल भरते ही उसका कनेक्शन कुछ मिनट में ही पुनः जुड़ जाएगा। उसे बिजली कार्यालय आने या किसी को फोन करने, जमा रसीद भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि सबसे पहले ऑटोमेशन की यह सुविधा 2020 से 2024 तक लगे स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को प्रदान की गई है। इसके लिए कंपनी की सूचना प्रौद्योगिकी शाखा, पेमेंट गेटवे सिस्टम और स्मार्ट मीटर परियोजना शाखा को एक दूसरे से रियल टाइम संबद्ध किया गया है। बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को तय तारीख तक बिल राशि जमा करने की सुविधा व राशि जमा करने का संदेश देती है, इसके बाद भी यदि स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं की बकाया राशि जमा नहीं होने पर बिजली ऑटोमेटिक रूप से कटती है, तो बिल राशि एवं बिजली कनेक्शन काटने, जोड़ने की राशि सहित कुल बिल मोबाइल, कम्प्यूटर पर दिखेगा।
कुल बिल राशि जमा करते ही कनेक्शन अपने आप जुड़ जाएगा। इस सुविधा के लिए पेमेंट गेटवे से सूचनाएं तुरंत ही बिजली कंपनी की सूचना प्रौद्योगिकी शाखा के पास आएगी। कुछ सेकंड में यह सूचना अपने आप स्मार्ट मीटर परियोजना के सर्वर तक पहुंच जाएगी उसके बाद कनेक्शन ऑटोमेटिक जुड़ जाएगा। पहले चरण में यह सुविधा 2020 से 2024 के बीच लगे 7.25 लाख स्मार्ट मीटर से संबद्ध उपभोक्ताओं को दी गई है।
5.30 लाख उपभोक्ताओं की हुई केवाईसी
दूसरी ओर बिजली उपभोक्ताओं को ईकेवायसी कराना अनिवार्य किए जाने के बाद अब तक 5.30 लाख लोगों की केवाईसी हो चुकी है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध उपाय एप डाउनलोड कर बिजली उपभोक्ता समग्र केवायसी में अपना उपभोक्ता क्रमांक एवं समग्र क्रमांक दर्ज करने के बाद लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर केवायसी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के बिजली संबंधी व्यक्तिगत विवरण को कंपनी के रिकार्ड में अपडेट करने के लिए नो योर कंज्यूमर (केवायसी) प्रक्रिया शुरू की है।
कंपनी द्वारा नो योर कंज्यूमर (केवायसी) प्रक्रिया के तहत बिजली उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी जैसे समग्र आईडी, मोबाइल नंबर एवं बैंक खाता इत्यादि की जानकारी को अपडेट किया जा रहा है। नो योर कंज्यूमर (केवायसी) प्रक्रिया से बिजली उपभोक्ताओं को जहां राज्य शासन की योजनाओं का लाभ सीधे लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के माध्यम से किया जा सकेगा वहीं दूसरी ओर प्रणाली में अधिक पारदर्शिता होगी।
#बल #जम #हत #ह #खद #जड़ #जएग #कट #गए #कनकशन #बजल #कपन #न #इदर #म #शर #क #सवध #मधयकषतर #म #लख #कजयमरस #न #करई #कवईस #Bhopal #News
#बल #जम #हत #ह #खद #जड़ #जएग #कट #गए #कनकशन #बजल #कपन #न #इदर #म #शर #क #सवध #मधयकषतर #म #लख #कजयमरस #न #करई #कवईस #Bhopal #News
Source link